इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
GST Rules Changed नए साल के आगमन में तीन दिन शेष रह गए हैं। इस बार नए साल की तैयारियों में लोग जोर-शोर से जुटे थे लेकिन फिर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों कई पाबंदियां लगा दी हैं। वहीं नए साल की शुरुआत से कई बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं वो कौन से बदलाव हैं।
एक जनवरी से कपड़े और फुटवेयर पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगी। भारत सरकार ने कपड़ा, रेडीमेड और फुटवेयर पर 7 फीसदी जीएसटी बढ़ा दी है। इसके अलावा आनलाइन तरीके से ऑटो रिक्शा बुकिंग पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। यानी ओला, उबर जैसे ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म से ऑटो रिक्शा बुक करना अब महंगा हो जाएगा। हालांकि, आफलाइन तरीके से आटो रिक्शा के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। उसे टैक्स से बाहर रखा गया है। (GST Rules Changed)
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फ्री ट्रांजेक्शन के बाद कैश निकासी पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने की मंजूरी दी है। बैंक अभी ग्राहकों से 20 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज वसूलते हैं। इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं। आरबीआई के मुताबिक, फ्री ट्रांजेक्शन के बाद बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजेक्शन 20 की जगह 21 रुपए ले सकेंगे। इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं। यह नियम एक जनवरी 2022 से लागू होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। (GST Rules Changed)
अमेजन का ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर अब लाइव क्रिकेट मैच भी देख सकेंगे। अमेजन प्राइम वीडियो अगले साल एक जनवरी, 2022 से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के साथ लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग प्ले में एंट्री कर रहा है। (GST Rules Changed)
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को एक जनवरी से एक तय सीमा से ज्यादा कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा। बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकासी फ्री होगी। इसके बाद हर निकासी पर 0.50फीसदी चार्ज देना होगा जो कम से कम 25 रुपए रुपए होगा। हालांकि बेसिक सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में 10 हजार रुपए तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। 10 हजार के बाद 0.50 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा। जो न्यूनतम 25 रुपए प्रति लेनदेन होगा। बचत और चालू खातों में हर महीने 25 हजार रुपए तक की नकद निकासी मुफ्त होगी और उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 0.50 फीसदी चार्ज देना होगा। (GST Rules Changed)
नए साल में मारुति सुजुकी, रेनो, होंडा, टोयोटा और स्कोडा समेत लगभग सभी कार कंपनियों की कार खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी। टाटा मोटर्स एक जनवरी 2022 से कॉमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 2.5 फीसदी की बढ़ौतरी करेगी।
Also Read : Mukesh Ambani on Succession लीडरशिप के लिए नई पीढ़ी तैयार : मुकेश अंबानी
Also Read : Piyush Jain Case : पीयूष जैन के संबंध 50 देशों से
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…