बिज़नेस

क्रिप्टो बाजार धड़ाम, बिटकाइन समेत इन क्रिप्टोकरंसी में आई गिरावट

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज सोमवार को न केवल शेयर बाजारों में बल्कि क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। Tether, Ethereum से लेकर Binance Coin तक सभी मुख्य क्रिप्टोकरंसी में गिरावट आई है। इतना ही नहीं, ग्लोबल लेवल पर क्रिप्टो मार्केट कैपिटल 8.38 फीसदी कम हो गई और यह 1.04 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गई।

रिपोर्ट के मुताबिक कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम पिछले 24 घंटों के दौरान 31.53 फीसदी के उछाल के साथ 94.35 अरब डॉलर हो गया है। डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस में कुल वॉल्यूम 7.77 अरब डॉलर है, जो कुल क्रिप्टो मार्केट के 24 घंटों के वॉल्यूम का 8.24 फीसदी है। इसके अलावा सभी स्टेबलकॉइन्स का वॉल्यूम 81.99 अरब डॉलर है, जो कुल क्रिप्टो मार्केट के 24 घंटों के वॉल्यूम का 86.90 फीसदी है।

इन क्रिप्टोकरंसी में आई गिरावट

पिछले 24 घंटों के दौरान मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 7.14 फीसदी की गिरावट आई है। बिटकॉइन की कीमत अब 21,40,815 रुपए पर पहुंच गई हैं। 21 दिसंबर 2020 के बाद बिटकाइन सबसे निचले स्तर पर मौजूद है। बिटकॉइन की बाजार में मौजूदगी 47.22 फीसदी हो गई है, जिसमें पिछले दिन के दौरान 0.46 फीसदी की गिरावट आई है।

इन क्रिप्टो में भी आई गिरावट

बिटकाइन के अलावा Ethereum में बीते 24 घंटों में 6.78 फीसदी गिरावट दर्ज की गई और यह 1,13,351 रुपए पर आ गया है। वहीं Tether 0.64 फीसदी गिरकर 82.99 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। Cardano 10.39 फीसदी की गिरावट के साथ 38.8001 रुपए पर मौजूद है।

Binance Coin की कीमतें 6.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,006.10 रुपए पर पहुंच गईं हैं। XRP की बात करें, तो इसमें पिछले 24 घंटों के दौरान 3.16 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

हाई रिस्क और वोलाटाइल वाला बाजार है क्रिप्टो

गौरतलब है कि क्रिप्टो बहुत ही हाई रिस्क और हाई वोलाटाइल वाला बाजार है। इसमें कोई भी निवेशक रातों रात अमीर भी बन सकता है तो पलक झपकते ही कंगाल भी बनने की संभावना होती है। पिछले कुछ समय में निवेश के तौर पर लोगों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनकर सामने आया है। लोगों को इसमें पैसा लगाने से पहले इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1456 अंक लुढ़का, जानिए इस बड़ी गिरावट के मुख्य कारण

ये भी पढ़े : 2 हफ्तों की तेजी के बाद 30.06 करोड़ डॉलर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Bharat Mehndiratta

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

55 minutes ago