इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
60 साल से भी अधिक समय से भारत की सड़कों पर अपना सिक्का जमाने वाली Hindustan Motors Ltd के शेयर इन दिनों सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। कंपनी के शेयर पिछले कुछ दिनों से रॉकेट बने हुए हैं और लगातार 6 दिन से अपर पर अपर सर्किट लगा रहे हैं।

हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक से Hindustan Motors Ltd के शेयर फिर से बहुत तेजी से भाग रहे हैं। दरअसल, भारत की सड़कों पर शान से चलने वाली Hindustan Motors Ltd को लेकर हाल में एक अपडेट आई। इस अपडेट के बाद से इस आटो कंपनी Hindustan Motors Ltd के शेयर लगातार 6 दिन से अपर सर्किट लग रहा है।

जानिए Hindustan Motors Ltd शेयर प्राइस

एंबेसडर कार को लेकर ताजा खबर 27 मई को आई थी। इसके बाद से Hindustan Motors Ltd के शेयरों में तूफानी तेजी आ गई। कंपनी के शेयर 26 मई को सिर्फ 13 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। जबकि 27 मई को इसमें अपर सर्किट लग गया और ये 14.30 रुपये पर बंद हुए।

सोमवार 30 मई को फिर से Hindustan Motors Ltd के शेयरों में तेजी आई और 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया। लगातार 6 दिन अपर सर्किट लगने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कंपनी का शेयर 18.20 रुपये पर बंद हुआ है। इस हफ्ते 5 दिन में कंपनी के शेयर ने 20 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।

एक महीने में दिया 75 प्रतिशत का रिटर्न

दरअसल, हिंदुस्तान मोटर्स के शेयर में तेजी पिछले एक हफ्ते से नहीं आई बल्कि 12 मई के बाद से ही ये शेयर अच्छा परफार्म कर रहे हैं। 12 मई को कंपनी का शेयर प्राइस 9.85 रुपए था। जबकि 3 जून को यह 18.20 पर बंद हुआ है। एक महीने के अंदर इस शेयर ने 75 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।

इलेक्ट्रिक वर्जन में आएगी Ambassador Car

दरअसल कंपनी के शेयरों में तेजी इस खबर के बाद से आन शुरू हुई जिसमें बताया गया कि जल्द ही Ambassador Car इलेक्ट्रिक वर्जन में आएगी। शुक्रवार को बताया गया कि हिंदुस्तान मोटर्स Amby को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी के डायरेक्टर उत्तम बोस ने बताया कि नई Amby के डिजाइन, न्यू लुक और इंजन को लेकर काम चल रहा है। ये पहले ही एडवांस स्टेज में है। बता दें कि साल 1957 में लॉन्च हुई इस कार का प्रोडक्शन 2014 में बंद हो गया था। एक समय में इस कार को King of Indian Roads भी कहा जाता था।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : Mahindra की मई 2022 की सेल में आया 244 प्रतिशत का उछाल

ये भी पढ़े : मई 2022 में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची 

ये भी पढ़ें : सोने चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube