इंडिया न्यूज, Delhi News (Homes Demand):
मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में घरों की बिक्री में तेज उछाल आया है। संपत्ति सलाहकार प्रॉपटाइगर के आंकड़ों के मुताबिक जून तिमाही में देश के 8 शहरों में आवास बिक्री सालाना आधार पर 4.5 गुना बढ़कर 74,330 इकाई पर पहुंच गई। यह आवासों की मांग जनवरी-मार्च की पिछली तिमाही की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है।
पिछले साल अप्रैल-जून की अवधि में 15,968 आवास बिके थे और 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह आंकड़ा 70,623 इकाई था। प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के मुताबिक पिछले साल की समान अवधि में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से आवासों की मांग कम थी। इसी कारण अप्रैल-जून, 2022 में इसमें सालाना आधार पर कई गुना वृद्धि रही है।
आस्ट्रेलिया के आरईए समूह के स्वामित्व वाली प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने अपनी ‘रियल इनसाइट रेजिडेंशियल’ रिपोर्ट में कहा है कि अहमदाबाद में आवास की बिक्री इस साल की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 7,240 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1,280 इकाई थी। इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में बिक्री 5,550 इकाई रही थी और हाल के बिक्री आंकड़े इससे 30 फीसदी अधिक हैं।
दिल्ली-एनसीआर के बाजार में इस साल अप्रैल-जून के दौरान बिक्री 60 प्रतिशत बढ़कर 4,520 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की अवधि में 2,830 इकाई थी। पिछली तिमाही में बिक्री 5,010 इकाई थी। वहीं बेंगलुरु में अप्रैल-जून के दौरान आवास की बिक्री पिछली तिमाही की तुलना में 9 प्रतिशत बढ़कर 8,350 इकाई पर पहुंच गई।
पिछली तिमाही में 7,670 इकाइयां बिकी थी। जबकि एक साल पहले की अवधि में केवल 1,590 इकाइयों की बिक्री हुई थी। उधर, चेन्नई में आवास की बिक्री अप्रैल-जून, 2022 में बढ़कर 3,220 इकाई हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 710 इकाई थी। हालांकि, हाल की बिक्री जनवरी-मार्च, 2022 की 3,300 इकाइयों से दो प्रतिशत कम रहीं।
रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल-जून 2022 में आवासीय संपत्तियों की बिक्री बढ़कर 7,910 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की अवधि में 2,430 इकाई थी। यह जनवरी-मार्च 2022 में बिकीं 6,560 इकाइयों की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। कोलकाता में, बिक्री अप्रैल-जून 2022 के दौरान दोगुनी से अधिक 3,220 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,250 इकाई थी। यह 2022 की जनवरी-मार्च तिमाही में बिकीं 2,860 इकाइयों से 13 प्रतिशत अधिक थी।
ये भी पढ़ें : जानिए आकाश अंबानी के बारे में, स्पोर्ट्स से लेकर बिजनेस तक, भर रखी हैं ये खूबियां
ये भी पढ़े : चांदी हो गई सस्ती, सोने का दाम स्थिर, खरीदने से पहले जानिए लेटस्ट प्राइस
ये भी पढ़े : जीएसटी काउंसिल की बैठक में पड़ी महंगाई की मार, महंगी हो गई ये वस्तुएं
India Bangladesh Relations: 94% सीमा साझा करने के कारण बांग्लादेश सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि…
Teenager Girl Kept Crying In Crowd: अनिरुद्धाचार्य महाराज के पंडाल में एक 14 साल की…
संसद में हुई धक्का मुक्की को लेकर शशि थरूर ने कहा, "दुर्भाग्य से बाबा साहब…
Virat Kohli Anushka Sharma: कोहली और अनुष्का के लंदन शिफ्ट होने की चर्चा काफी समय…
India News (इंडिया न्यूज)Gorakhpur News Today: लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान 28 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के दमोह में पीएम श्री पीजी कॉलेज में एक…