इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एफएमसीजी सेक्टर (FMCG Sector) की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही में 5.34 फीसदी बढ़कर 2307 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इस अवधि में कंपनी को 2190 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने यह जानकारी SEBI के पास जमा करवाई फाइलिंग में दी है। इसके मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू 10.21 फीसदी उछला है।

34 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड

HUL की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में शेयरहोल्डर्स के लिए 19 रुपए के डिविडेंड की सिफारिश भी की गई है। यह डिविडेंड पिछले वित्त वर्ष 2021-22 का होगा। इससे पहले कपनी ने नंवबर में 15 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। यानि कि दोनों को मिलाकर एक साल में 34 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। एचयूएल के शेयरों की फेस वैल्यू एक रुपये है।

कंपनी का टर्नओवर हुआ 50 हजार करोड़

बताया गया है कि मार्च 2022 तिमाही में बिक्री से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 12220 करोड़ रुपये से 10.21 फीसदी बढ़कर 13468 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष में एचयूएल 50 हजार करोड़ टर्न ओवर वाली देश की पहली एफएमसीजी (FMCG Sector) कंपनी बन गई है।

यह भी पढ़ें : LIC में अब आप भी हिस्सेदार, 17 मई से शेयरों की लिस्टिंग

यह भी पढ़ें :- नींबू के दाम नहीं हो रहे कम, कई राज्यों में 250 से 300 रुपए किलो बिक रहा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube