इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
2 दिन पहले 4 मई को रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने अचानक से प्रेस कांफ्रेंस करके रेपो रेट बढ़ाने की जानकारी दी थी। इसका असर (Impact of RBI Repo Rate) आम लोगों पर पड़ना शुरू हो गया है।
RBI के इस फैसले से एक ओर तो लोन लेने वालों पर बोझ बढ़ा लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। 2 दिन के अंदर 5 प्रमुख बैंकों ने अपनी सावधि जमा (Fixed deposit) पर ब्याज दरों में वृद्धि की है।
इनमें बंधन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक आफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई बैंक शामिल है। बताया गया है कि इस बैंकों ने ग्राहकों के लिए कई टेनर बास्केट में जमा दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
ICICI Bank ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया है। ICICI Bank ने 5 करोड़ रुपए से कम की सावधि जमा (Fixed deposit) पर ब्याज दर 0.25% बढ़ा दी है। एफडी पर बढ़ी ब्याज दरें 5 मई से लागू हो गई हैं।
वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि उसने 390 दिन और 23 महीने की अवधि के लिए सावधि जमा की ब्याज दरों में क्रमश: 30 आधार अंक और 35 आधार अंकों की वृद्धि की है। इसी तरह बंधन बैंक ने भी एक साल से लेकर 18 माह और 18 माह से अधिक लेकिन 2 साल के कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 50 आधार अंक बढ़ा दी है।
गौरतलब है कि 4 मई को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने 40 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इसके बाद रेपो रेट बढ़कर 4.40 प्रतिशत हो गए और सस्ते लोन का समय भी अब खत्म हो गया है।
शक्तिकांत दास ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मौद्रिक नीति समिति ने इकोनॉमी के हालात पर चर्चा करने के लिए बैठक की। बैठक में एमपीसी के सदस्यों ने एकमत से रेपो रेट को 0.40 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया। बताया गया है कि यह फैसला तेजी से बढ़ रही महंगाई के कारण लिया गया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: Delhivery IPO का प्राइस बैंड तय, 11 मई को खुलेगा इश्यू
यह भी पढ़ें : LIC IPO का पहला दिन रहा सुस्त, अब तक भरा 0.73 गुना
यह भी पढ़ें : Stock Market में भारी बिकवाली, Sensex 975 अंक टूटा
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…