India News (इंडिया न्यूज), Income Tax Deduction In Budget 2025: लंबे इंतजार के बाद आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारियों और करीब 65 लाख पेंशनधारकों को सीधा फायदा मिलेगा। इसके अलावा मिडिल क्लास के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है, जिसके मुताबिक देश के नागरिकों टैक्स में बंपर छूट मिलने वाली है। इस छूट के बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की तैयारियों को लेकर जो डिटेल्स सामने आई है, उसे सुनकर नौकरीपेशा लोग खुशी के मारे उछल पड़ेंगे।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आयकर छूट के दायरे को बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि सरकार इसे लेकर लंबे समय से विचार कर रही थी और अब फैसला भी हो चुका है। अभी तक कोई ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन दावे हैं कि नई टैक्स रिजीम की ओर लोगों को आकर्षित करने के लिए एक बड़ा ऑफर लाया जा रहा है।
कयास हैं कि स्टैंडर्ड इनकम टैक्स डिडक्शनके दायरे को ₹75,000 से बढ़ाकर ₹1,00,000 तक किया जा सकता है। सिर्फ यही नहीं 20 प्रतिशत टैक्स रेट में आने वाले आय वर्ग को भी 12-15 लाख रुपए से बढ़ाकर 12-20 लाख रुपए तक किए जाने की संभावनाएं भी हैं। अभी 12-20 लाख रुपए आय वर्ग में आने वाले लोग 30 प्रतिशत इनकम टैक्स अदा कर रहे हैं और अगर ये कयास सही निकले तो इस वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
बता दें कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट आने वाली 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। सब्जियों से लेकर पेट्रोल-सीएनजी के दामों में लगी आग के बीच इस बजट से मध्यम वर्ग को बहुत उम्मीदें हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व डिप्टी सीएम और बिहार सरकार की मंत्री रेणु…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार सरकार ने प्रशासनिक कार्यक्षमता को बढ़ाने और योजनाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: सनातन की शक्ति है महाकुम्भ का श्रृंगार कहे जाने…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुम्भ के अद्भुत आयोजन का जीवंत दृश्य पूरी दुनिया…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुम्भ का दिव्य, भव्य आयोजन शुरू हो चुका…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: महाकुम्भ प्रयागराज में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार द्वारा…