India News (इंडिया न्यूज), Vivad Se Vishwas Scheme: आज साल 2024 का आखिरी दिन है और कल से नया साल (New Year 2025) शुरू होने जा रहा है। पुराने साल के अंत और नए साल के आगाज की गहमागहमी के बीच बड़ी खबर आई है। दरअसल, हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आयकर विभाग ने आखिरी वक्त पर विवाद से विश्वास स्कीम की डेडलाइन बढ़ा दी है। बता दें कि, इस स्कीम की आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है। इसका तात्पर्य ये है कि, एक महीने और टैक्सपेयर्स अपने विवादित टैक्स को कम रकम देकर निपटा सकते हैं। ज्ञात हो कि, इस स्कीम का ऐलान वित्त मंत्री ने मोदी 3.0 के पहले बजट में किया था।
दरअसल, आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स के विवादित टैक्स मुद्दों को निपटाने के लिए ‘विवाद से विश्वास स्कीम’ शुरू की थी, जिसमें आयकर विवादों से परेशान टैक्सपेयर्स एक छोटी रकम देकर इसे निपटा सकते हैं। इस स्कीम की डेडलाइन भी 31 दिसंबर 2024 यानी आज खत्म होने वाली थी। लेकिन सोमवार को ही आयकर विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर इसकी समयसीमा 1 महीने बढ़ाने का ऐलान किया है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाकर टैक्स विवाद का निपटारा करना चाहते हैं तो आपके पास अब 31 जनवरी 2025 तक का समय है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर आयोग यानी CBDT ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि, अब विवाद से विश्वास योजना का लाभ अगले साल भी मिलेगा और विवादित टैक्स का निपटारा 31 जनवरी तक किया जा सकेगा। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि, अगर करदाता नई समय सीमा तक अपने विवादों का निपटारा नहीं कर पाते हैं तो ऐसी स्थिति में 1 फरवरी 2025 या उसके बाद की गई घोषणाओं पर विवादित टैक्स मांग का 110 फीसदी भुगतान करना होगा।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, विवाद से विश्वास योजना का लाभ ऐसे करदाताओं को मिलेगा, जिनका विवादित टैक्स मामले के संबंध में आवेदन दाखिल किया गया है। जिन करदाताओं ने 22 जुलाई 2024 तक सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट या आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण में याचिका दायर की है या कर अधिकारियों द्वारा अपील की गई है, तो वे इस योजना के तहत कम राशि का भुगतान करके कर निपटाने का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Special Train: रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान…
India News (इंडिया न्यूज), Punjabi Bagh Flyover: दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को पंजाबी…
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer Kidnap News: राजस्थान के अजमेर में एक युवती के किडनैप…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC Protest Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं…
India News( इंडिया न्यूज़),Uttar Pradesh IAS Transfer List: योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज), Prashant Kishor: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा…