इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एक ओर शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले ही भारी गिरावट हुई है, वहीं दूसरी ओर, भारतीय करेंसी में भी जोरदार कमजोरी देखने को मिली। आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78 के नीचे आ गया है।

सोमवार को रुपए में 43 पैसे की गिरावट आई है। इसके मुख्य कारण घरेलू स्टॉक मार्केट में कमजोरी, विदेशी निवेशकों की फंड में से लगातार निकासी और अमेरिकी डॉलर में लगातार मजबूती से विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के कारण रुपया लगातार नीचे आ रहा है। इनके अलावा अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़ों से भी डॉलर के मुकाबले रुपए में इतनी बड़ी गिरावट आई है।

शुक्रवार को आई थी 19 पैसे की गिरावट

इससे पहले विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 19 पैसे की भारी गिरावट के साथ 77.93 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की बाजार से पूंजी की निरंतर निकासी से यह गिरावट आई है। बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार में भारी बिकवाली तथा विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

ये भी पढ़े : 2 हफ्तों की तेजी के बाद 30.06 करोड़ डॉलर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह

ये भी पढ़ें : FPI ने जून में अब तक निकाले 13,888 करोड़ रुपए, जानिए कब रुकेगी बिकवाली

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube