इंडिया न्यूज, Chandiragh News (GST Council Meeting): पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता पर और बोझ बढ़ेगा। चंडीगढ़ में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 2 दिवसीय 47वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक चल रही है। पहले दिन जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में पहले दिन कई चीजों के टैक्स की दरों में बदलाव करने और कुछ चीजों पर टैक्स छूट खत्म करने का फैसला लिया गया है।

इसके बाद अब आपको ब्रैंडेड दही-पनीर समेत कई चीजों के लिए ज्यादा कीमत चुकाना होगी। इतना ही नहीं, अब गैर ब्रैंडेड चावल और आटा पर भी टैक्स लगाने की तैयारी हो रही है। वहीं एलईडी लाइटें महंगी हो गई हैं। सोलर वॉटर हीटर पर जीएसटी भी बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा, पॉलिश किए गए हीरे अधिक महंगे हो गए हैं। वहीं आॅनलाइन गेमिंग और कैसिनो पर जीएसटी लगाने को लेकर आज फैसला होगा। अत: जनता पर महंगाई की मार आने वाले समय में और पड़ेगी।

इन चीजों के दामों में हुआ बदलाव

  • पैकेज्ड दही, लस्सी और छाछ पर 5% जीएसटी। अब से चावल, फ्लैट चावल, पके हुए चावल, पापड़, पनीर, शहद, खाद्यान्न पर भी 5% जीएसटी लगेगा।
  • ईवी पर 5% जीएसटी (बैटरी के साथ या बिना)
  • रोपवे सेवा पर 18% के बजाय केवल 5% जीएसटी
  • सिलाई और कपड़ा में अन्य काम के काम पर 5% से 12% जीएसटी
  • मुद्रण लेखन / ड्राइंग स्याही पर 5% जीएसटी से 12%
  • एलईडी लैंप पर 12% से 18% की छूट और फिक्स्चर
  • सोलर वॉटर हीटर और सिस्टम पर जीएसटी 5% से 12%
  • बिना पकी कॉफी बीन्स और अनप्रोसेस्ड ग्रीन टी पर 0% से 5% ॠरळ लगेगा.
  • इसके अलावा गेहूं की भूसी और चावल की भूसी 0 से 5% जीएसटी
  • निर्मित और मिश्रित चमड़े पर 5% से 12% जीएसटी
  • सरकार अनुबंध आपूर्ति पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर 12%
  • कटे और पॉलिश किए गए हीरे पर जीएसटी से बढ़ जाती है 0.25% से 1.5%

होटल में रहना होगा महंगा

जीएसटी के नए स्लैब के मुताबिक अब से होटल में रहना और महंगा हो जाएगा। होटल के कमरों पर 12% जीएसटी लगेगा। इसके अलावा, 5,000 रुपये से अधिक की लागत वाले अस्पताल के कमरों पर 5 प्रतिशत जीएसटी (आईटीसी को छोड़कर) लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लीजिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

ये भी पढ़े : चांदी हो गई सस्ती, सोने का दाम स्थिर, खरीदने से पहले जानिए लेटस्ट प्राइस

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : आरबीआई ने इंडियन ओवरसीज बैंक पर लगाया 57.5 लाख का जुर्माना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube