इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आनलाइन सट्टेबाजी पर रोक लगाने के लिए कड़ा संज्ञान लिया है। मंत्रालय ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया पर एडवाइजरी जारी की। इसमें आनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के विज्ञापन पर रोक लगाने के लिए कहा गया है।
सूचना मंत्रालय की ओर से हिदायत देते कहा गया कि आनलाइन विज्ञापन मध्यस्थों और प्रकाशकों एवं आनलाइन और सोशल मीडिया को भारत में ऐसे विज्ञापन प्रदर्शित नहीं करने चाहिए। सूचना मंत्रालय की ओर से जारी बयान में भारतीय दर्शकों के लिए ऐसे विज्ञापनों को लक्षित नहीं करने की सलाह दी गई है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि देश के अधिकतर हिस्सों में सट्टेबाजी और जुआ अवैध है। ये उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय और सामाजिक-आर्थिक जोखिम पैदा करते हैं। इसलिए आनलाइन विज्ञापन मध्यस्थों और प्रकाशकों सहित सोशल मीडिया को भारत में ऐसे विज्ञापन प्रदर्शित नहीं करने चाहिए।
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1456 अंक लुढ़का, जानिए इस बड़ी गिरावट के मुख्य कारण
ये भी पढ़े : 2 हफ्तों की तेजी के बाद 30.06 करोड़ डॉलर घटा देश का विदेशी मुद्रा भंडार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube