इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत की दिग्गज और दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर फर्म इंफोसिस के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने सलिल एस. पारेख को दोबारा कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। कंपनी ने बताया कि पारेख 1 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2027 तक 5 साल की अवधि के लिए इस पद पर रहेंगे।
94 सीनियर कर्मियों को एम्प्लाई स्टॉक आनरशिप
कंपनी के बोर्ड ने मैनेजमेंट टीम के टॉप 6 लोगों को कंपनी की एरडढ के तहत 1,04,000 शेयर मंजूर किए हैं। इसके अलावा 88 दूसरे सीनियर एग्जीक्यूटिव्स को भी एम्प्लॉई स्टॉक आॅनरशिप (एरडढ) के तहत 3,75,760 शेयरों को जारी करने की मंजूरी दी है। कंपनी ने यह कदम अपने काबिल कर्मचारियों को कंपनी में रोके रहने की कोशिश के तहत उठाया है।
इन्फोसिस में अब तक कौन कौन बना सीईओ
- नारायण मूर्ति का कार्यकाल 1981 से मार्च 2002
- नंदन नीलेकणी का कार्यकाल मार्च 2002 से अप्रैल 2007
- क्रिस गोपालकृष्णन का कार्यकाल अप्रैल 2007 से अगस्त 2011
- एसडी शिबुलाल का कार्यकाल अगस्त 2011 से जुलाई 2014
- विशाल सिक्का का कार्यकाल अगस्त 2014 से अगस्त 2017
- यूबी प्रवीण राव का कार्यकाल अगस्त 2017 से जनवरी 2018
- सलिल पारेख 2 जनवरी 2018 से लेकर अब तक
कौन है सलिल पारेख
आईटी सर्विसेज इंडस्ट्री में सलिल पारेख के पास 30 सालों का अनुभव है। उनके पास एंटरप्राइजेज के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, बिजनेस में बदलाव लाने और सफल अधिग्रहण के मैनेजिंग का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। इंफोसिस में सलिल पारेख साल 2018 से CEO और MD के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 4 साल से वो कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं। इससे पहले पारेख ने कैपजेमिनी में ग्रुप एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य थे। यहां उन्होंने 25 साल तक कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभाई है।
सलिल पारेख की शिक्षा
सलिल पारेख ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर आॅफ इंजीनियरिंग किया है। इसके अलावा पारेख ने इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक भी किया है।
ये भी पढ़ें : केंद्र के बाद इन 2 राज्यों ने भी घटाई एक्साइज डयूटी, जनता को मिली डबल राहत
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें
ये भी पढ़ें : बाजार में बहार, सेंसेक्स 1534 अंक बढ़कर 54326 पर बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube