India News (इंडिया न्यूज),IPL Free Streaming JioHotstar: रिलायंस जियो ने आईपीएल सीजन में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा ऑफर दिया है। कंपनी ने कहा है कि जियो सिम इस्तेमाल करने वाले या नया सिम खरीदने वाले ग्राहकों को बिना कोई अतिरिक्त पैसा खर्च किए 90 दिनों तक हॉटस्टार देखने का मौका मिलेगा। कंपनी मोबाइल और टीवी दोनों पर फ्री हॉटस्टार की सुविधा दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने 50 दिनों के लिए जियोफाइबर या एयरफाइबर का फ्री ट्रायल भी ऑफर किया है। जियो ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए गेम चेंजिंग कदम उठाया है। कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि जियो सिम यूजर्स को मोबाइल और टीवी पर फ्री में हॉटस्टार देखने का ऑफर दिया है।

कंपनी ने कहा है कि दोनों तरह के ग्राहकों को, चाहे वे पुराना जियो सिम इस्तेमाल कर रहे हों या नया सिम खरीद रहे हों, यह सुविधा मिलेगी। बस इसके लिए आपको एक निश्चित राशि से ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें आपको पहले से मौजूद डेटा और कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।

कितना कराना होगा रिचार्ज

जियो ने अपने ऐलान में कहा है कि नए या पुराने ग्राहकों को सिर्फ 299 रुपये या उससे ऊपर का रिचार्ज कराना होगा और उन्हें क्रिकेट सीजन के दौरान फ्री में हॉटस्टार देखने का मौका मिलेगा। 299 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें सिर्फ डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग ही नहीं मिलेगी बल्कि आपको ओटीटी का भी पूरा मजा मिलेगा।

एक रिचार्ज में कई सुविधाएं

  • 299 रुपये के इस रिचार्ज में आपको 90 दिनों तक फ्री जियो हॉटस्टार मिलेगा, जिसे टीवी और मोबाइल पर 4K कैटेगरी में देखा जा सकेगा।
  • 50 दिनों तक फ्री जियो फाइबर और एयर फाइबर ट्रायल कनेक्शन भी मिलेगा, जिसे घर पर ही इंस्टॉल करके तेज इंटरनेट स्पीड का लाभ उठाया जा सकेगा। इसमें आपको 4K कैटेगरी में क्रिकेट देखने का भी मजा मिलेगा।
  • जियो फाइबर के साथ आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल, 11 से ज्यादा ओटीटी ऐप, अनलिमिटेड वाईफाई का भी लाभ मिलेगा।

मार्केट खुलते ही सेंसेक्स में दिखा जबरदस्त उछाल, निफ्टी ने भी दिखाया दम, IndusInd Bank में 4% की बढ़त

कैसे उठाएं इसका फायदा

जियो के इस ऑफर का फायदा 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच उठाया जा सकेगा। ऑफर का फायदा उठाने के लिए मौजूदा जियो सिम यूजर को कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। वहीं, नए जियो सिम ग्राहकों को भी 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान के साथ नया जियो सिम लेना होगा। जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज कराया है, वे 100 रुपये वाला ऐड-ऑन पैक खरीदकर भी ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। प्लान के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा भी मिलेगा। जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च से एक्टिवेट हो जाएगा, जो 90 दिनों के लिए वैध होगा।

Gold Silver Price Today: पिछले 5 दिनों से स्थिर बनी हुई है सोने-चांदी की कीमत, आज मार्केट खुलते ही देखने को मिलेगा जबरदस्त उछाल