SBI-HDFC Home Loan Offer: अगर आप भी इस दिवाली घर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद होम लोन की दर में भी इजाफा हुआ है। लेकिन होम लोन सेक्टर के प्रमुख खिलाड़ी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) ने त्योहारी पेशकश के तहत रियायती 8.40 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन देने की पेशकश की है।
फेस्टिव डिस्काउंट की पेशकश
आपको बता दें कि एसबीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि उसका होम लोन का आंकड़ा छह लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि ये इस सेक्टर में किसी भी बैंक की तरफ से दिया गया सबसे ज्यादा लोन है। बैंक ने इस मौके पर होम लोन लेने वालों के लिए फेस्टिव डिस्काउंट की भी पेशकश की है। इसके तहत बैंक ब्याज में 0.25 प्रतिशत की छूट देगा। इस तरह शुरुआती स्तर के कर्ज के लिए ब्याज दर 8.40 प्रतिशत बैठेगी।
SBI से 28 लाख लोगों ने होम लोन लिया
आपको बता दे कि बैंक की तरफ से दी जाने वाला ये ऑफर 31 जनवरी, 2023 तक उपलब्ध रहेगा। बैंक के अनुसार, त्योहारी पेशकश के तहत होम लोन पर 0.25 प्रतिशत, होम लोन के ऊपर दिए जाने वाले लोन (टॉप-लाइन) पर 0.15 प्रतिशत और प्रॉपर्टी मार्गेज के बदले मिलने वाले लोन पर 0.30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इस उपलब्धि पर एसबीआई (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक से 28 लाख से ज्यादा लोगों ने होम लोन लिया है।
HDFC में होम लोन का आंकड़ा 5 लाख करोड़ से ज्यादा रहा
दूसरी तरफ एचडीएफसी ने नए कर्जदारों को 0.20 प्रतिशत की छूट या 8.40 प्रतिशत पर रियायती ब्याज दरों की पेशकश की है। एचडीएफसी की वेबसाइट के अनुसार बताया गया कि त्योहारी छूट की पेशकश 30 नवंबर तक वैलिड है। साथ ही कम दर उन कर्जदारों पर लागू होगी, जिनका ‘क्रेडिट स्कोर’ कम से कम 750 है। एचडीएफसी ने बताया कि जून तिमाही में उसका होम लोन का आंकड़ा 5.36 लाख करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़े:- Sunroof Cars: इस दिवाली इन सस्ती सनरुफ कार को ला सकते है अपने घर, कीमत जान हो जाएंगे हैरान – India News