इंडिया न्यूज, Jet Fuel Price : अक्टूबर के पहले ही दिन केंद्र सरकार ने विमान कंपनियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने विमानों में उपयोग होने वाले इंधन जेट फ्यूल के दामों को 4.5 प्रतिशत कम कर दिया है। इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 5,521 रुपये या 4.5 प्रतिशत गिरकर 1,15,520 रुपये प्रति किलो हो गई है। कीमतों में कटौती से पहले दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 1,21,041.44 रुपये थी। हालांकि टैक्स के कारण राज्य दर राज्य कीमतों में अंतर हो सकता है।
हवाई किराया ज्यादातर जेट फ्यूल रेट पर निर्भर होता है। जानकारी के मुताबिक एयरलाइन के आॅपरेशनल कॉस्ट में जेट फ्यूल का योगदान लगभग 40 फीसदी होता है। जेट इंधन की कीमतों को हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित किया जाता है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में समान दरों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों को दैनिक संशोधित किया जाता है।
सरकार ने आज होटल और रेस्तरां में उपयोग होने वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25.5 रुपये की कटौती है। कीमत में कमी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,885 रुपये से घटकर 1,859 रुपये हो गई है। केंद्र सरकार ने लगातार छटवीं बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है। पहली बार जून में कटौती की थी।
तब से अब तक सरकार ने 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 494.50 रुपये की कटौती की है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। घरेलू एलपीजी के 14.2 किग्रा. प्रति सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है। उद्योग सूत्रों के मुताबिक इसका कारण यह है कि घरेलू रसोई गैस की कीमत लागत से पहले ही बहुत कम है।
ये भी पढ़ें : Repo Rate में फिर से 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा, महंगे होंगे लोन
ये भी पढ़ें : इन 2 कंपनियों के आएंगे आईपीओ, सेबी को जमा करवाए दस्तावेज
ये भी पढ़ें : एपल को एक दिन में 120 अरब डॉलर का नुकसान, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से डेढ़ गुना है ये रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…
India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज़),Sunny Leone In Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में…
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…