इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Gold Silver Prices 22 July): देश में सोने चांदी की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है। आज 22 जुलाई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 46,000 है जोकि बीते दिन 46,400 रुपये था। इसका मतलब 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 400 रुपए की कटैती हुई है। वहीं 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 50,180 रुपये है जोकि बीते दिन 50,620 रुपये था। यानि कि इसमें 440 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है।
सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतें भी कम हुई हैं। आज एक किलो चांदी का भाव 55,600 रुपए है जबकि बीते दिन यह 55,900 रुपए प्रति किलो था। यानि कि चांदी के कीमतों में 300 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है।
जानना जरूरी है कि उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं। अभी इनमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं किए गए हैं।
यदि आप अपने शहर में लेटस्ट सोने चांदी के भाव पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस करना होगा। दरअसल, सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।
जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार में फिर से तेजी, सेंसेक्स 250 अंक तक उछला
ये भी पढ़े : डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूती से खुला रुपया, जानिए पिछले 5 दिनों में कैसा रहा रुपये का लेवल
ये भी पढ़े : चीन में बैंकों के बाहर टैंक तैनात, लोग नहीं निकाल सकते अपने पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब का कारोबार थमने…
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…