इंडिया न्यूज, (Gold Silver Rate 29 July): वैश्विक लेवल पर तेजी के चलते आज देश में भी सोने चांदी की कीमतों में उछाल आया है। आज सुबह मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 96 रुपए चढ़कर 51,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। इसी हफ्ते सोने का भाव 1,200 रुपए बढ़कर 51 हजार से ऊपर चल रहा है।
सोने में कारोबार की शुरूआत आज 51,490 रुपए पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग में थोड़ी नरमी के चलते इसकी कीमतें थोड़ी नीचे आ गई। हालांकि सोना अभी भी अपने पिछले बंद भाव से 0.19 फीसदी की बढ़त पर ट्रेडिंग कर रहा है। वहीं दूसरी ओर चांदी की वायदा कीमत में 400 रुपए से ज्यादा का उछाल दिखा है और इसके भाव 58 हजार को पार कर गए।
एमसीएक्स पर सुबह चांदी का वायदा भाव 418 रुपए चढ़कर 58,037 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। चांदी अपने पिछले बंद भाव से 0.73 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रही है। इससे पहले आज सुबह चांदी में कारोबार की शुरूआत 57,830 रुपए पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग बढ़ने के कारण इसकी कीमतों में उछाल दिखने लगा।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दिख रही है। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,762.02 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जो पिछले बंद से लगभग 0.36 फीसदी ज्यादा है। वहीं, चांदी की हाजिर कीमत आज 20.08 डॉलर प्रति औंस रही, जो पिछले बंद भाव से 0.62 फीसदी अधिक है।
यदि आप अपने शहर में लेटस्ट सोने चांदी के भाव पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस करना होगा। दरअसल, सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी, निफ्टी निकला 17000 के पार
ये भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरे कच्चे तेल के भाव, जानिए देश में आज कितनी है पेट्रोल और डीजल की कीमत
ये भी पढ़े : रुपये में 22 पैसे की आई मजबूती, जानिए अब कितना है एक डॉलर का भाव
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…
India News (इंडिया न्यूज),MP Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की गद्दी का रास्ता लखनऊ होकर आता है…
India News (इंडिया न्यूज),PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी…
Jyoti Shastra: कुछ धार्मिक मान्यताओं में ऊँगली पर बाल होने को सौभाग्य और समृद्धि के…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…