इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Petrol and Diesel Latest Price): अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट लगातार जारी है। ब्रेंट क्रूड का दाम 90 डॉलर प्रति बैरल के भी नीचे आ गया है। जबकि अमेरिकी क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल पर है। इसके बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें कम होने से देश में भी पेट्रोल की कीमतें 3 रुपए प्रति लीटर कम होने के आसार हैं।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें
तेल विपणन कंपनियों ने 9 सितंबर को अपनी वेबसाइट पर तेल और डीजल के दाम अपडेट किए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है जबकि 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है. देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर है।
रोज सुबह 6 बजे जारी होती हैं कीमतें
जानना जरूरी है कि तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क इंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा तेल विपणन कंपनियों जैसे कि इंडियन आयल द्वारा दैनिक आधार पर की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है।
मिस्ड कॉल से पता करें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम
आप मिस्ड कॉल से अपने शहर में चल रहे पेट्रोल और डीजल के लेटस्ट दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन आयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर रटर भेज सकते हैं। वहीं BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 रटर भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार में चौतरफा तेजी, सेंसेक्स 60 हजार के करीब
ये भी पढ़ें : 3 रुपए प्रति लीटर तक कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए इसका कारण
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा