इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Petrol And Diesel Prices 24 July): अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का रुख देखने को मिल रहा है। पिछले एक हफ्ते से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास कारोबार करता दिखाई दे रहा है। इसी कारण बढ़ती महंगाई के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है।
इंडियन आयल कॉपोर्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं पेट्रोल मुंबई में 111.35 और 97.28 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर पर बरकरार है।
उधर, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 और डीजल की कीमत 92.76 रुपए प्रति लीटर है। जबकि देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां पेट्रोल का भाव 84.10 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 79.74 रुपए प्रति लीटर है। देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रहने से आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है।
गौरतलब है कि कि भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम से प्रेरित होती है। यदि कच्चे तेल के दाम में आगे भी गिरावट जारी रहती है तो देश में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हो सकता है।
बता दें कि देश में पिछले 2 महीने से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। 21 मई को सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी। पेट्रोल की कीमत पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी। एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इसके बाद से देश के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं।
यह भी बता दें कि हाल ही में सरकार ने पेट्रोल के निर्यात पर लगाए गए कर को खत्म करने जबकि डीजल और विमान इंधन के निर्यात पर लगाने वाले कर में कटौती की है। सरकार ने डीजल और एटीएफ के निर्यात पर लगने वाले कर में दो-दो रुपये की कटौती की है। वहीं घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर लगने वाले कर को भी 23,250 रुपये प्रति टन से कम करके 17,000 रुपये प्रति टन कर दिया है। सरकार के इस फैसले से ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और वेदांता लिमिटेड जैसे घरेलू तेल उत्पादकों को फायदा मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें : फिक्की ने घटाया भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान
ये भी पढ़े : डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूती से खुला रुपया, जानिए पिछले 5 दिनों में कैसा रहा रुपये का लेवल
ये भी पढ़े : अकासा एयरलाइन 7 अगस्त से शुरू करेगी विमानों का संचालन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Britain Sharia Courts: ब्रिटेन में रहने वाले मुसलमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2001…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…