इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Petrol Diesel Price 4 September): ग्लोबल लेवल पर एक बार फिर से क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड आयल 95 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे है। इसी बीच आज देश में तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दी है। आज रविवार को भी इंधन आयल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इंडियन आयल कॉपोर्रेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है। वहीं राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है।
इनके अलावा नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है। जयपुर में पेट्रोल 108.48, डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है। वहीं अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपये प्रति लीटर डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर है और भोपाल में पेट्रोल 108.65 व डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है।
पिछले 43 दिन से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। इससे पहले 21 मई को सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी। पेट्रोल की कीमत पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी। एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इसके बाद से देश के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं।
जानना जरूरी है कि तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क इंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा तेल विपणन कंपनियों जैसे कि इंडियन आयल द्वारा दैनिक आधार पर की जाती है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है।
आप मिस्ड कॉल से अपने शहर में चल रहे पेट्रोल और डीजल के लेटस्ट दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन आयल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।
मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर रटर भेज सकते हैं। वहीं BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 रटर भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें : आईपीओ को रोकने के लिए डाली गई याचिका हुई खारिज, तय समय पर खुलेगा आईपीओ
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुंभ के आयोजन को लेकर प्रयागराज में तैयारियां अपने अंतिम…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में क्रिसमस के जश्न के मौके पर रोड पर…
India News (इंडिया न्यूज)Bihar New Governor: आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) को बिहार का…
Saudi Arabia Taliban Political Relations: सऊदी सरकार ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपना दूतावास फिर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Fraud: दिल्ली पुलिस ने फेक वीजा बनाने वाले सिंडिकेट का खुलासा…
Aamir Khan: आमिर खान ने बताया कि उन्होंने शराब पीना छोड़ दिया है, हालांकि वह…