इंडिया न्यूज, Business News (Sensex Top 10 Companies Market Capital): बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में 2.98 लाख करोड़ रुपए का उछाल आया है। सबसे अधिक मुनाफा रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ है। वहीं शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के बाजार पूंजीकरण में कमी आई है।

इस हफ्ते 2311 अंक चढ़ा सेंसेक्स

उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई शुक्रवार को खत्म सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 2,311.45 अंक (4.29 प्रतिशत) बढ़कर 56,072.23 पर पहुंच चुका है। वहीं, निफ्टी में बीते सप्ताह 670.3 अंक यानि कि 4.17 फीसदी की तेजी आई है और यह बढ़कर 16,719.5 पर बंद हुआ। जुलाई महीने में अब तक दोनों प्रमुख सूचकांक में 6 फीसदी का उछाल आ चुका है।

किस कंपनी को कितना कितना हुआ मुनाफा

बीते सप्ताह सबसे ज्यादा 68,564.65 करोड़ रुपये का मार्केट कैपिटल रिलायंस इंडस्ट्रीज का बढ़ा और यह 16,93,245.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दूसरे नम्बर पर टीसीएस रही और इसका बाजार मूल्यांकन 64,929.87 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 11,60,285.19 करोड़ रुपये रहा।

आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 34,028.7 करोड़ रुपए बढ़कर 5,56,526.81 करोड़ रुपए रही। इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में 31,893.77 करोड़ रुपए का उछाल आया और यह 6,33,793.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पब्लिक सेक्टर का बैंक भारतीय स्टेट बैंक की मार्केट कैपिटल 30,968.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,457.30 करोड़ रुपये हो गई।

वहीं बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 20,636.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,78,774.69 करोड़ रुपये तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर का 16,811.32 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 6,20,362.58 करोड़ रुपये रहा। इनके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,110.37 करोड़ रुपये बढ़कर 7,73,770.09 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 14,579.24 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,16,701.23 करोड़ रुपये रहा।

LIC में नहीं थम रही गिरावट

बीते सप्ताह टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में सिर्फ जीवन बीमा निगम के मार्केट कैप में ही कमी आई है। एलआईसी की बाजार हैसियत 12,396.99 करोड़ रुपये घटकर 4,35,760.72 करोड़ रुपये रह गया। फिलहाल टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एलआईसी, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

ये भी पढ़ें : ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और इमरान खान

ये भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरे कच्चे तेल के भाव, जानिए देश में आज कितनी है पेट्रोल और डीजल की कीमत

ये भी पढ़े : अकासा एयरलाइन 7 अगस्त से शुरू करेगी विमानों का संचालन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube