बिज़नेस

टमाटर हुआ ढीला, आलू के नखरे तेज, जानिए अन्य सब्जियों के रेट

इंडिया न्यूज, Delhi News (Latest Vegetable Prices): जनता पर पड़ रही महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ राहत मिलती है तो दूसरी ओर फिर से किसी चीज के दाम बढ़ जाते हैं। यही हाल सब्जियों का है। जून में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी लेकिन अब इसकी कीमत में 60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है जिससे थोड़ी राहत तो मिली है लेकिन अब आलू की कीमतों में तेजी बनी हुई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जून में आलू और टमाटर की कीमत में क्रमश: 23.86 फीसदी और 158.78 फीसदी की तेजी आई। जानकारी के मुताबिक दक्षिणी राज्यों से मांग बढ़ने के कारण इस महीने आलू की कीमत में 2 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।

लू के कारण खराब हुई थी टमाटर की फसल

सब्जियों विक्रेताओं का कहना है कि इस साल गर्मी के मौसम का आगाज जल्द हो गया था और लू के कारण टमाटर की फसल प्रभावित हुई थी। इससे देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो पहुंच गई थी। वहीं, भुवनेश्वर में तो भाव 120 रुपए किलो चला गया था। लेकिन अच्छी बारिश के कारण टमाटर के उत्पादन में तेजी आई है। शिमला, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से अच्छी सप्लाई आने से जुलाई में टमाटर की कीमत में कमी आई है।

टमाटर की फसलों में पड़े कीड़े

वहीं जलवायु में बदलाव से मई और जून में टमाटर की फसल कीड़ों ने बर्बाद कर दी। इससे सप्लाई में भारी कमी आई। लू के कारण टमाटर के फूल तबाह तो हुए ही साथ में इसकी पैदावार पर भी असर पड़ा।

सब्जी मार्केट प्राइस रिटेल प्राइस मॉल प्राइस

  • आलू 25 रुपये 29-32 रुपये 30-41 रुपये
  • टमाटर 24 रुपये 28-30 रुपये 29-40 रुपये
  • गोभी 29 रुपये 33-37 रुपये 35-48 रुपये
  • बड़ा प्याज 24 रुपये 28-30 रुपये 29-40 रुपये
  • छोटा प्याज 38 रुपये 44-48 रुपये 46-63 रुपये
  • हरा मिर्च 32 रुपये 37-41 रुपये 38-53 रुपये
  • करेला 35 रुपये 40-44 रुपये 42-58 रुपये
  • भिंडी 32 रुपये 37-41 रुपये 38-53 रुपये

कितना होगा आलू का उत्पादन

टमाटर की कीमत में तो कमी आई है लेकिन आलू की कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक इस सीजन में आलू का उत्पादन 53.60 मीट्रिक टन रहने का अनुमान है जबकि बीते वर्ष यह 56.17 मीट्रिक टन रहा था। पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा में बीते साल नवंबर और दिसंबर में बुवाई से पहले भारी बारिश के कारण इसका उत्पादन प्रभावित हुआ।

वहीं, लू के कारण भी आलू की फसल प्रभावित हुई थी। इस साल मार्च में ही लू चलनी शुरू गई थी जिस कारण आलू की फसल खराब हो गई। इस वक्त औसत किस्म का आलु होलसेल में 19 रुपये किलो जबकि अच्छे किस्म के आलू की कीमत 22 रुपए चली हुई है।

ये भी पढ़े : रुपया ने फिर बनाया रिकार्ड निचला स्तर, 79.8530 प्रति डॉलर पर आया

ये भी पढ़े : सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी, निफ्टी निकला 16000 के पार

ये भी पढ़ें : केवाईसी नियमों का पालन नहीं कर रहे ये बैंक, आरबीआई ने ठोका जुर्माना

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Bharat Mehndiratta

Recent Posts

Bihar Weather: सावधान! बिहार में पड़ेगी कंपकंपी वाली ठंड, 2 दिन तक झमाझम बारिश के आसार, जानें अपडेट

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में आज (27 दिसंबर) से मौसम में बदलाव…

1 minute ago