इंडिया न्यूज, Business News (Rupees As Per Dollar): रुपया में कई दिन से चल रही कमजोरी पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। लगातार दूसरे दिन विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है। शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 79.88 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले वीरवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 79.94 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से रुपया शुरूआती कारोबार में 7 पैसे कमजोर होकर 79.92 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा एक प्रतिशत मजबूत होकर 104.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
रुपया की कीमत बढ़ने और कम होने से देश के आयात एवं निर्यात पर खासा असर पड़ता है। रुपया की कीमत डॉलर के तुलना में मांग एवं आपूर्ति से तय होती है। हर देश अपने पास विदेशी मुद्रा का भंडार रखता है। इससे वह देश के आयात होने वाली वस्तुओं का भुगतान करता है।
बीते दिन वीरवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 79.94 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले बुधवार को रुपया में 5 पैसे की कमजोरी आई थी और यह 79.99 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे मजबूत हुआ और यह 79.94 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जबकि हफ्ते पहले कारोबारी दिन सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 79.97 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया बिना किसी घटबढ़ के 79.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि शेयर बाजार में आज लगातार 5वें दिन तेजी का रुख है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 250 से भी ज्यादा अंकों तक उछला। वहीं विदेशी निवेशक बृहस्पतिवार को भी शुद्ध लिवाल बने रहे। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,799.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। फिलहाल सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 557780 पर और निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 16645 पर कारोबार कर रहा है। आज अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार में फिर से तेजी, सेंसेक्स 250 अंक तक उछला
ये भी पढ़े : जियो इंस्टीट्यूट उच्च शिक्षा को पुन:परिभाषित करने का सपना : नीता अंबानी
ये भी पढ़े : चीन में बैंकों के बाहर टैंक तैनात, लोग नहीं निकाल सकते अपने पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…