इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (RBI Governor Statement On Rupees): भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर स्थिति में होने की बात कही है। शक्तिकांत दास आज बीओबी वार्षिक बैंकिंग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि गंभीर वैश्विक परिदृश्य के बीच रुपया दुनिया के कई विकसित देशों की करेंसी की तुलना में स्थिर बना हुआ है। साथ ही यह भी कहा कि रिजर्व बैंक रुपये की कीमतों में आ रही गिरावट पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है।
रुपये को लेकर कोई तय लेवल नहीं
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि रुपये में तेज उतार-चढ़ाव और उतार-चढ़ाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। रुपये को लेकर हमारे दिमाग में कोई तय लेवल नहीं है, पर इसकी मजबूती लेकर सेंट्रल बैंक लगातार कदम उठा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक बाजार में अमेरिकी डॉलर की आपूर्ति कर रहा है और इस प्रकार नकदी (तरलता) की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करता है। आरबीआई के प्रयासों से रुपये के सुचारू कारोबार में मदद मिली है। शक्तिकांत दास ने कहा कि असुरक्षित विदेशी मुद्रा लेनदेन से घबराने की बजाय इसे तथ्यात्मक रूप से देखने की जरूरत है।
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि भारत में महंगाई की दर लगभग स्थिर बनी हुई है, साथ ही हमारे पास पर्यात मात्रा में विदेशी मुद्रा का रिजर्व है। 2016 में अपनाए गए मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण के मौजूदा ढांचे ने बहुत अच्छा काम किया है और मुद्रास्फीति के स्तर को आरबीआई के लक्ष्य के अनुपात में देखा गया है। केंद्रीय बैंक बाजार में पर्याप्त लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए यूएस डॉलर की सप्लाई कर कर रहा है।
रेपो रेट के फैसले पर क्या बोले आरबीआई गवर्नर
रेपो रेट को लेकर एक सवाल के जवाब में शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई लिक्विडिटी और रेट बढ़ाने के बारे में फैसले लेते समय ग्रोथ टारगेट को हमेशा ध्यान में रखता है और उसी के मुताबिक आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति अपने कदम उठाती है।
अभी कितना है फारेक्स रिजर्व
गौरतलब है कि स्विस ब्रोकरेज यूबीएस सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल भारत के पास 580 बिलियन डॉलर का पर्याप्त फॉरेक्स रिजर्व (विदेशी मुद्रा का संग्रह) है। हालांकि इसमें पिछले नवंबर 2021 की तुलना में काफी कमी दर्ज की गई है। नवंबर 2021 में भारत के पास 642.4 बिलियन डॉलन का फॉरेक्स रिजर्व था।
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार में फिर से तेजी, सेंसेक्स 250 अंक तक उछला
ये भी पढ़े : डॉलर के मुकाबले 6 पैसे मजबूती से खुला रुपया, जानिए पिछले 5 दिनों में कैसा रहा रुपये का लेवल
ये भी पढ़े : अकासा एयरलाइन 7 अगस्त से शुरू करेगी विमानों का संचालन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube