(इंडिया न्यूज़, know what is the rate of gold?): इस समय देश में शादी का सीजन चल रहा है। धूम-धाम से शादियां हो रही है। ऐसे में इस समय लोग बहुत ज्यादा मात्रा में सोना और चाँदी की खरीदारी कर रहे है।
क्या आपके घर में शादी है या आप एक बिज़नेसमैन है और सोना खरीदने जा रहे है तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें। बता दें कल के मुताबिक आज सोना थोड़ा महंगा हुआ है।

आज का है सोने-चांदी का भाव?

सोमवार को सुबह 9:10 बजे तक मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव अपने कल के बंद भाव से 207 रुपये उछलकर 54,087 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी कल के बंद भाव से 504 रुपये बढ़कर 66,953 रुपये पर कारोबार कर रही थी। चांदी का रेट आज 67,022 रुपये पर खुला था।

आपको बता दें, पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी का रेट 1.59 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था, जबकि सोने में भी गिरावट दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि शुक्रवार को को एमसीएक्‍स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 53,880 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि चांदी पिछले कारोबारी सत्र में 1,041 रुपये बढ़कर 66450 रुपये पर बंद हुआ था।

अब आपको बता दें भारतीय सर्राफा बाजार की तो पिछले हफ्ते में सोने और चांदी के रेट बढ़े है। जानकारी के मुताबिक, पिछले हफ्ता (28 नवंबर से 2 दिसंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का रेट 52,852 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 53,656 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 62,110 से बढ़कर 64,434 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।