(इंडिया न्यूज़, Know what is the rate of gold?): इस समय देश में शादी का सीजन चल रहा है। धूम-धाम से शादियां हो रही है। ऐसे में इस समय लोग बहुत ज्यादा मात्रा में सोना और चाँदी की खरीदारी कर रहे है।
क्या आपके घर में शादी है या आप एक बिज़नेसमैन है और सोना खरीदने जा रहे है तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें। बता दें कल के मुताबिक आज सोना थोड़ा महंगा हुआ है। वहीं चाँदी की रेट में कोई भी अंतर नहीं आया।
भोपाल और इंदौर के सराफा बाजार में आज सोने की कीमत में उछाल आया है। आज 8 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 39 ,504 रुपये है। जिसका मतलब है कि यानी आज सोना 80 रुपये महंगा हो गया है। वहीं 24 कैरेट का 1 ग्राम सोना खरीदने के आपको 5 ,185 रुपये कीमत है। जबकि आज 8 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 41,480 रुपये है। इसमें भी 88 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। इसका मतलब है कि आज कीमतों में तेजी आई है।
चाँदी की कीमत
चाँदी की कीमत के बारे में बात करें तो चाँदी के भाव में कल के मुकाबले कोई ज्यादा अंतर नहीं है। चाँदी का रेट कल जैसा आज भी है। बता दें आज एक ग्राम चांदी खरीदने के लिए आपको कल की तरह 68 रुपये खर्च करने होंगे,यानी कीमतें कल जैसी ही हैं। इस वजह से एक किलो चांदी के बार का भाव आज 68,000 रुपये है। आपको बता दें कि कल भी कीमत 68,000 रुपये थी, यानी कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है.