इंडिया न्यूज़, Business News : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में वृद्धि किये जाने के बाद से लगातार देश सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक अपने कर्ज ब्जाय दरें और एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं। इस कड़ी में एक और निजी क्षेत्र के बैंक का नाम शामिल हो गया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने एफडी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। बैंक ने 2 करोड़ के कम एफडी ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक की ओर बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 1 सितंबर, 2022 से लागू कर दी गई हैं। बैंक ने 390 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें में इजाफा किया है।
इन मैच्योरिटी वाली एफडी की बदलीं ब्याज दरें
कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइड से मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक ने 390 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें के साथ साथ अन्य अवधि मैच्योरिटी वाली एफडी वाली ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है। बैंक 7-14 दिन वाली एफडी पर 2.50 और 15-30 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 2.65 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा। 31 से 90 की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3.25 फीसदी, 91 से 179 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी, 180 से 363 दिन की एफडी पर 5.00 फीसदी और 364 दिन की एफडी पर 5.25 फीसदी का ब्याज प्रदान करेगी। इसके अलावा 365 दिन से 389 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा।
सबसे अधिक इस माह वाली एफडी पर मिल रहा ब्याज
बैंक 390 दिन से लेकर 23 महीने से कम में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 6 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है। इससे पहले इसमें 5.90 फीसदी ब्याज मिल रहा था। 23 महीने से 2 साल से कम वाली एफडी पर अब 5.90 फीसदी, 2-10 साल में मैच्योर हो रही एफडी पर अब बैंक 6 फीसदी ब्याज देगा। सबसे अधिक ब्याज बैंक 23 माह से 2 वर्ष से कम वाली एफडी पर बैंक प्रदान कर रहा है।
रेपो रेट वृद्धि के बाद बैंक उठा रहे कदम
आपको बता दें कि महंगाई को नियंत्रित करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। रिजर्व बैंक ने 0.50 फीसदी की रेपो रेट में वृद्धि की थी। मई से लेकर अब तक रिजर्व बैंक लगातार तीन बार में रेपो रेट 1.40 फीसदी बढ़ा चुका है और अब यह तीन साल के उच्चतम स्तर 5.40 फीसदी पर है। पिछले छह महीने से लगातार खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी से ऊपर के स्तर पर बनी हुई है। कोटक महिंद्रा बैंक से पहले आईसीआईसीआई और एचडीएफसी से समेत कई बैंक हाल के समय में अपनी एफडी की ब्याज दरों बदल चुकी हैं।
ये भी पढ़ें : आईपीओ को रोकने के लिए डाली गई याचिका हुई खारिज, तय समय पर खुलेगा आईपीओ