इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(LIC IPO News) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर कल मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं। देश के हजारों निवेशकों को एलआईसी आईपीओ का बेसब्री से इंतजार था लेकिन बाजार के उतार चढ़ाव के कारण ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयरों का भाव गिर गया है।
इस कारण एलआईसी के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट होने का अनुमान है। दरअसल, बीते सप्ताह एलआईसी के शेयर भी अलॉट हो गए। जिन निवेशकों को शेयर मिले हैं, उनके डीमैट अकाउंट में आज शेयर क्रेडिट हो जाएंगे।
एलआईसी शेयरों की लिस्टिंग 17 मई को होनीLIC shares will list tomorrow है। इससे पहले आज 16 मई को एलआईसी आईपीओ का जीएमपी शून्य से -25 रुपए है। यानि कि एलआईसी के शेयर कल अपने प्राइस बैंड से 25 रुपए डिस्काउंट पर लिस्ट हो सकते हैं। गौरतलब है कि एक समय यह एलआईसी शेयरों का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 92 रुपए था।
4 मई को एलआईसी आईपीओ जब खुला था तो यह 65 रुपए पर आ गया था। इसी दिन रिजर्व बैंक ने महंगाई पर कंट्रोल करने के लिए रेपो रेट भी बढ़ाए थे। इसके बाद से बाजार में भारी गिरावट देखी गई और एलआईसी का जीएमपी भी गिर गया।
बता दें कि देश के सबसे बड़े आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। एलआईसी ने 16,20,78,067 शेयर आॅफर किए थे और इनके लिए 47,83,25,760 बोलियां प्राप्त हुई। एलआईसी आईपीओ आॅलओवर 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सबसे ज्यादा बोलियां पॉलिसी होल्डर्स की आई थी।
इस कैटेगरी में आईपीओ 6.12 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं एलआईसी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 4.4 गुना सब्सक्राइब हुआ था। जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा भी लगभग 2 गुना सब्सक्राइब किया गया था। QIB के लिए रखे गए हिस्से को 2.83 गुना और NII के हिस्से को 2.91 गुना सब्सक्राइब किया गया।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स में 450 अंकों की बढ़त, अंबुजा और एसीसी शेयरो में तेजी
ये भी पढ़ें : अंबुजा और एसीसी अब हुए गौतम अडानी के, 10.5 अरब डालर में करेंगे अधिग्रहण
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…