इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए पेमेंट्स का चलन भारत में तेजी से बढ़ रहा है। आज ज्यादातर लोग एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर करने के लिए डिजिटल पेमेंट जैसे UPI का सहारा लेते हैं। लेकिन UPI का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। अगर इंटरनेट न हो तो आप डिजिटल पेमेंट नहीं कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अब आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस डिजिटल रूप से पेमेंट का एक आसान तरीका है। इसके जरिए आप कहीं पर भी हो, आसानी से किसी को भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके जरिए पैसा एक बैंक अकाउंट से सीधे दूसरे बैंक अकाउंट में जाता है।
ऐसे में हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको *99# कोड का उपयोग करना होगा। इसे USSD सर्विस भी कहा जा सकता है। जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं वो *99# यानी USSD की आपातकालीन सुविधा को तब ले सकते हैं जब इंटरनेट सर्विस काम न कर रही है। आइए जानते हैं कि इस कोड के जरिए UPI Payments कैसे करें।
USSD से यूपीआई पेमेंट के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। अगर बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करना है तो आपका मोबाइल नंबर वढक के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए और वही नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए। उसी नंबर से आप *99# सर्विस का यूज कर सकते हैं। इस *99# सर्विस का उपयोग करके किसी भी यूपीआई सर्विस को यूज कर सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने यूपीआई के जरिए या फिर डिजिटल पेमेंट्स में रिकार्डतोड़ उछाल आया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2022 में यूपीआई के जरिए 9.83 लाख करोड़ रुपए के 558 करोड़ लेनदेन हुए। यह अब तक का रिकॉर्ड उच्च लेवल है।
इससे पहले मार्च 2022 में यूपीआई के जरिए 9,60,581 करोड़ रुपए के 540 करोड़ लेनदेन हुए थे। लेकिन अप्रैल में हुए डिजिटल लेनदेन मार्च के मुकाबले 3 प्रतिशत ज्याद हैं। वहीं साल दर साल की तुलना में यूपीआई के जरिए पेमेंट्स 111 फीसदी बढ़ी हैं। लेनदेन के मूल्य में लगभग 100 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें : Stock Market में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 850 अंक लुढ़का
यह भी पढ़ें: Sensex की टॉप 10 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 2.85 लाख करोड़ की गिरावट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें
Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद कांग्रेस के…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: मौलाना अरशद मदनी ने बीते रविवार को पटना में एक…
India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2025 Mega Auction 2025 : आईपीएल 2025 की नीलामी में…
कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL…