NMACC Events: मुकेश अंबानी के NMACC इवेंट में देश-दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला। नीता अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) पर आयोजित कार्यक्रम में फिल्म जगत से लेकर क्रिकेट जगत की तमाम बड़ी शख्सियतों ने शिरकत की। जिसमें सपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, काजोल, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं।

NMACC के तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन ही नहीं, बल्कि दूसरे और तीसरे दिन भी सितारों से पूरा कल्चरल सेंटर जगमगाता दिखा। आइए जानते हैं नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में कौन-कौन सी हस्तियों ने शिरकत की।

NMACC में परिवार संग पहुंचे किंग खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने परिवार संग मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर में पहुुंचे। शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान के साथ-साथ उनके बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

सुपरस्टार सलमान खान ने भी इवेंट में शिरकत की। सलमान ने अकेले ही नहीं, बल्कि किंग खान की फैमिली के साथ भी फोटो क्लिक करवाईं।

बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या ने लूटी लाइमलाइट

ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने भी इवेंट में लाइमलाइट लूटी। इस कार्यक्रम में मां और बेटी दोनों सूट पहनकर पहुंची। दोनों साथ में पोज देते हुए नजर आए।

NMACC के उद्घाटन समारोह में करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने भी शिरकत की। इस दौरान करीना कपूर ने अपनी लाल रंग की ड्रेस में सबको आकर्षित किया। वहीं सैफ कुर्ता-पायजामा और कोटी में नजर आए।

NMACC के आगाज पर ऋतिक रोशन भी अपनी गर्ल फ्रैंड के साथ नजर आए।

क्रिकेटर सचिन क्रिकेट भी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ इवेंट में पहुंचे।

राजनीतिक जगत की हस्तियां भी हुईं शामिल

वहीं इस इवेंट में राजनीति जगत से राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ शिरकत की।

NMACC Events

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी अपनी पत्नी के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी साथ में दिखाई दिए।

इसके अलावा ईशा अंबानी के बचपन की फ्रेंड और एक्ट्रेस कियारा आडवानी ने भी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस इवेंट में चार चांद लगाए। दोनों इस दौरान बेहद खूबसूरत नजर आए।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी इस इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान कपल एक-दूसरे के हाथों में हाथ डालकर पोज देते हुए नजर आया।

प्रियंका चोपड़ा ने नीता अंबानी के लिए कही ये बात

प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ इस इवेंट में शामिल हुईं। अपने परिवार के साथ वह भारत आई हुई हैं। इस दौरान बॉलीवुड की देसी गर्ल ने कहा, “नीता मैम ने भारत में संस्कृति के लिए बहुत कुछ किया है।”

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अपने पूरे परिवार के साथ NMACC में शामिल हुए।

नीता अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट के ओपनिंग पर बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की तमाम हस्तियां ने शिरकत की। टॉम हॉलैंड, जेंडाया के अलावा गिगी हदीद जैसे तमाम हॉलीवुड स्टार्स ने अपनी मौजूदगी से इवेंट की रौनक बढ़ाई।

NMACC इवेंट में शाहिद कपूर ने भी अपनी वाइफ मीरा राजपूत के साथ शिरकत की।

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने की भी शिरकत

नीता-मुकेश अंबानी के इस कल्चरल सेंटर की ओपनिंग के मौके पर सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी पहुंचे। ईशा फाउंडेशन के फाउंडर सद्गुरु ने इस दौरान NMACC की तारीफ करते हुए मुंबई के लिए इस सांस्कृतिक केंद्र को वरदान बताया।

Also Read: गिगी हदीद को गोद में उठाकर ट्रोलिंग का शिकार हुए वरुण धवन, अमेरिकी मॉडल का आया रिएक्शन

Also Read: कंगना रनौत ने विदेशी भाषा को लेकर दिया बयान, कहा- ‘अंग्रेजी बोलने वाले देसी बच्चे जो…’

Also Read: गायक मूसेवाला के परिजनों से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब सरकार पर साधा निशाना