इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Market Cap): बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 30,737.51 करोड़ रुपए की कमी आई है। सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 183.37 अंक (0.30 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,646.15 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी 50 60.50 अंक (0.34 फीसदी) की तेजी के साथ 17,758.5 पर बंद हुआ।
इस सप्ताह सेंसेक्स ने फिर से 60,000 का आंकड़ा पार किया और निफ्टी भी 18,000 के करीब पहुंच गया है। लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC और भारतीय जीवन बीमा निगम मुनाफे में रहे।
आइए जानते हैं- किसे कितना नुकसान हुआ
बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की मार्केट वैल्यूएशन 12,883.7 करोड़ रुपये घटकर 17,68,144.77 करोड़ रुपये रह गई। वहीं एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 9,147.73 करोड़ रुपये गिरकर 4,64,436.79 करोड़ रुपये रह गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 5,323.92 करोड़ रुपये घटकर 12,38,680.37 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई की बाजार हैसियत 2,922.03 करोड़ रुपये घटकर 6,05,807.09 करोड़ रुपये रह गई। बजाज फाइनेंस की मार्केट कैपिटल 460.13 करोड़ रुपये घटकर 4,42,035.99 करोड़ रुपये पर आ गई।
इन कंपनियों को फायदा
वहीं बीते सप्ताह सबसे ज्यादा मुनाफे में हिंदुस्तान यूनिलीवर रही और इसकी मार्केट कैपिटल 9,128.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,18,894.09 करोड़ रुपए हो गई। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक की बाजार पूंजीकरण में 4,835.37 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और इसका बाजार पूंजीकरण 8,30,042.72 करोड़ रुपये हो गया। एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 2,308.62 करोड़ रुपये बढ़कर 4,33,768.34 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 1,916.08 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,675.98 करोड़ रुपये हो गया।
विदेशी निवेशकों ने की 44,481 की खरीदारी
गौरतलब है कि भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है। 1 अगस्त से 19 अगस्त के बीच विदेशी निवेशकों ने 44,481 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे हैं। किसी एक महीने में यह विदेशी निवेशकों की इंडियन मार्केट में यह सबसे बड़ी खरीदारी है।
ये भी पढ़ें : फिर से सस्ते में सोना खरीदने का मौका, कल से शुरू हो रही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम
ये भी पढ़ें : डंपिंग रोकने की कवायद, आयातित माल के दौरान मूल नियमों में टकराव की स्थिति में एफटीए प्रावधान होगा लागू
ये भी पढ़ें : करोड़ों भारतीयों की पसंद पारले-जी बिस्किुट होगा सस्ता
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube