इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Market Capital): बीते सप्ताह शेयर बाजार लगभग फ्लैट ही रहा है। लेकिन शेयर बाजार की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 3 की मार्केट कैपिटल में 1,22,852.25 करोड़ रुपए की कमी आई है। इनमें सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। हालांकि रिलायंस अभी भी शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट में पहले स्थान पर बरकरार है।
इसके अलावा आईटी कंपनियों- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस की बाजार पूंजीकरण में कमी आई है। इसके विपरीत एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और अदानी ट्रांसमिशन लाभ में रहे। उनका संयुक्त लाभ 62,221.63 करोड़ रुपये रहा।
जानिए किस कंपनी को हुआ कितना नुकसान
बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूंजीकरण में 60,176.75 करोड़ रुपये की गिरावट हुई और यह 17,11,468.58 करोड़ रुपये रहा। वहीं TCS की मार्केट कैपिटल 33,663.28 करोड़ रुपये घटकर 11,45,155.01 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 29,012.22 करोड़ रुपये घटकर 6,11,339.35 करोड़ रुपये रह गई
इन कंपनियों को हुआ फायदा
बीते सप्ताह सबसे अधिक मुनाफे में एडएफसी बैंक रहा है। इसकी मार्केट कैपिटल 12,653.69 करोड़ रुपये बढ़कर 8,26,605.74 करोड़ रुपये हो गई। वहीं अडाणी ट्रांसमिशन ने भी शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट में प्रवेश कर लिया है। इस सप्ताह में कंपनी की बाजार हैसियत 12,494.32 करोड़ रुपए बढ़कर 4,30,842.32 करोड़ रुपये हो गई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 11,289.64 करोड़ रुपये बढ़कर 4,78,760.80 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 9,408.48 करोड़ रुपए बढ़कर 4,44,052.84 करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना पहला स्थान बरकरार
मार्केट कैप में बड़ी गिरावट के बावजूद टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और अदानी ट्रांसमिशन का स्थान रहा।
ये भी पढ़ें : क्रूड आयल की कीमतों में गिरावट के बीच पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी
ये भी पढ़ें : आईपीओ को रोकने के लिए डाली गई याचिका हुई खारिज, तय समय पर खुलेगा आईपीओ