इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Market Capital of 8 Companies): देश में मार्केट कैपिटल के हिसाब से टॉप-10 कंपनियों में 8 की पूंजी में बीते सप्ताह 98,234.82 करोड़ रुपये का उछाल आया है। पिछले हफ्ते बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 817.68 अंक या 1.42 फीसदी चढ़ा। इस दौरान आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों इंफोसिस और टीसीएस ने जोरदार तेजी हासिल की है। टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में ही गिरावट हुई।
इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 28,170.02 करोड़ रुपए बढ़कर 6,80,182.93 करोड़ रुपए हो गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 23,582.58 करोड़ रुपए की बढ़त दर्ज की। उसका मूल्यांकन 12,31,362.26 करोड़ रुपए हो गया।
बीते कारोबारी सप्ताह सबसे अधिक बाजार पूंजी इंफोसिस की बढ़ी और इसका मार्केट कैप 28,170.02 करोड़ रुपये बढ़कर 6,80,182.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दूसरे नंबर पर सबसे अधिक मुनाफे में टाटा ग्रुप की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (TCS) रही। इसका मार्केट कैप 23,582.58 करोड़ रुपये उछलकर 12,31,362.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार पूंजी बढ़ने के मामले में पिछले कारोबारी सप्ताह तीसरे स्थान पर रही। इसकी बाजार पूंजी पिछले हफ्ते 17,048.21 करोड़ रुपये बढ़कर 17,14,256.39 करोड़ रुपये हो गई। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 13,861.32 करोड़ रुपए बढ़कर 5,83,261.75 करोड़ रुपए हो गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 6,008.75 करोड़ रुपए बढ़कर 4,34,748.72 करोड़ रुपए और बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 5,709.2 करोड़ रुपए बढ़कर 4,42,157.08 करोड़ रुपए हो गई।
पब्लिक सेक्टर के बैंक एसबीआई की बाजार पूंजी 2,186.53 करोड़ रुपये उछलकर 4,73,584.52 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनीलीवर की मार्केट कैपिटल 1,668.21 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,21,220.18 करोड़ रुपये हो गई।
जानकारी के मुताबिक पिछले कारोबारी सप्ताई एचडीएफसी का मार्केट कैप 4,599.68 करोड़ रुपये से गिरकर 4,27,079.97 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 4,390.73 करोड़ रुपये से फिसलकर 7,92,860.45 करोड़ रुपये रह गई।
जानना जरूरी है कि मार्केट कैप के हिसाब से देश की टॉप-10 कंपनियों में अभी भी रिलायंस सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एलआईसी और एचडीएफसी हैं।
ये भी पढ़ें : लगातार तीसरी बार रेपो रेट में 0.5 फीसदी का इजाफा, लोन लेने वालों पर अब कितना बढ़ेगा भार
ये भी पढ़ें : दिल्ली में इस दिन नहीं मिलेगी सीएनजी, पहले ही कर लें तैयारी
ये भी पढ़ें : डालर के मुकाबले 3 पैसे मजबूती से खुला रुपया
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
CM Yogi Praised After Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
वहीं इसके अलावा ब्रिटेन दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली देश है। इसे बाद नंबर जापान…
India News(इंडिया न्यूज) Jharkhand Result: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए…
India News (इंडिया न्यूज),UP Police Constable Cut Off: UP के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव…
Navjot Singh Sidhu: सिद्धू ने बताया कि नवजोत कौर की रिकवरी में आयुर्वेद और प्राकृतिक…
India News(इंडिया न्यूज), UP News: हापुड़ के जिला महामंत्री भाजपा नेता पुनीत गोयल की बंद…