इंडिया न्यूज़, Business News : ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेतों की वजह से हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ खुला। ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले। सुबह के कारोबार में BSE का सेंसेक्स में 392 अंक तेजी के साथ 58,364.94 के लेवल पर खुला। इसी तरह, NSE का निफ्टी 126 अंक बढ़कर 17438 पर खुला है।
मंगलवार कारोबार में चौतरफा खरीदारी का माहौल बना हुआ है। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है और यह दोनों इंडेक्स 1-1 फीसदी मजूबत बने हुए हैं। ऑटो इंडेक्स में भी 1 फीसदी की तेजी दिख रही है। आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स बढ़त पर बने हुए हैं। अगर बात कारोबार में हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी आज खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
सुबह के समय बाजार में तेजी का आलम यह है कि सेंसेक्स के 30 शेयर में से 29 शेरय हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। केवल 1 शेयर में गिरावट हैं। टॉप गेनर्स की लिस्ट में Bajaj Finserv, ONGC, Tata Steel, IndusInd Bank, Hindalco व Eicher Motors हैं,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Bharti Airtel कंपनी शामिल है।
आज के कारोबार में जहां भारतीय शेयर बाजार में तेजी है तो वहीं, प्रमुख एशियाई बाजार के कारोबार में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। SGX Nifty में 0.39 फीसदी तो निक्केई 225 में 1.02 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.43 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 1.30 फीसदी गिरावट है। ताइवान वेटेड 0.10 फीसदी, जबकि कोस्पी 0.61 फीसदी बढ़त है। वहीं, शंघाई कंपोजिट 0.58 फीसदी लुढ़का है।
उधर, अमेरिकी शेयर बाजार में कारोबार का हाल कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सोमवार को Dow 184.41 अंक लुढ़का है। S&P 500 इंडेक्स 0.67 फीसदी नीचे गिरकर बंद हुआ है। वहीं, Nasdaq करीब 1 फीसदी टूटकर 12,017.67 के लेवल पर बंद हुआ है।
ये भी पढ़ें : एनडीटीवी में हिस्सेदारी के लिए अडाणी ग्रुप ने नहीं ली सेबी से मंजूरी, जानिए क्यों फंस सकता है पेंच
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें : फ्लैट खुला करेंसी बाजार, रुपये में 1 पैसे की मामूली कमजोरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…