इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में बदलाव हुआ है। इसी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं जबकि दुनिया में वे 9वें पायदान पर आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी संपत्ति के मामले में फिर से मुकेश अंबानी से पिछड़ गए हैं।
बिलेनियर इंडेक्स की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस के शेयरों में तेजी के करण मुकेश अंबानी को बीते 24 घंटे में 9.86 करोड़ डॉलर का फायदा हुआ। इसके चलते अंबानी की नेट वर्थ बढ़कर 96.1 अरब डॉलर हो गई और वह नौंवें स्थान पर पहुंच गए।
दूसरी ओर गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के चलते उनकी नेट वर्थ 2.42 अरब डॉलर कम हो गई। इस गिरावट के साथ गौतम अडानी की संपत्ति 95.7 अरब डॉलर पर आ गई है। हालांकि दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में गौतम अडाणी जगह पाने में कामयाब रहे हैं और वे 10वें स्थान पर हैं।
इस साल 6.09 अरब डॉलर बढ़ी मुकेश अंबानी की संपत्ति
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 6.09 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नौवें पायदान पर पहुंच गये हैं। बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 9.86 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ उनकी नेटवर्थ 96.1 अरब डॉलर पहुंच गई।
पिछले कुछ दिनों से गिर रहे अडानी ग्रुप के शेयर
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में काफी तेजी आई थी। इस कारण गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गये थे लेकिन अब फिर से अडानी के शेयरों में गिरावट चल रही है।
पहले नंबर पर बरकरार है एलन मस्क
वहीं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर बरकरार है। एलन मस्क की नेटवर्थ 219 अरब डॉलर आंकी गई है। हालांकि इस साल टेस्ला के शेयरों में गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ में 51 अरब डॉलर की कमी आई है। वहीं दूसरे नंबर पर 146 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस हैं।
ये भी पढ़ें : मई में 10 लाख करोड़ के पार हुआ यूपीआई से लेनदेन, जानिए पिछले महीने और साल से कितना अधिक है
ये भी पढ़ें : 1 जून से गैस सिलेंडर समेत बदल रहे कई ऐसे नियम, जिनका सीधा असर पड़ेगा आपकी जेब पर
ये भी पढ़ें : सोने चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube