Mumbai Milk Price Hike: देश में महंगाई बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रही है। खाने-पीने की लगभग हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। दूध भी इससे अछूता नहीं है। दूध की कीमतों में बीते कुछ वक्त से कई बार इजाफा हुआ है। जिसके बाद अब मुंबई दुग्ध उत्पादक संघ (MMPA) ने भैंस के दूध के दाम में भारी बढ़ोतरी करके आम आदमी की मुश्किल और बढ़ा दी है। MMPA ने दूध के दामों में सीधे 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। एक मार्च से शहर में दूध 5 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
पुन: निर्धारित किए जाएंगे दूध के दाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, MMPA के अध्यक्ष सी.के. सिंह के हवाले से कहा गया है कि थोक में भैंस के दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। शहर में तीन हजार से ज्यादा खुदरा विक्रेताओं द्वारा बेचे जाने वाले भैंस के दूध के दाम 80 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 85 रुपए प्रति लीटर कर दिए गए हैं। दूध की यह कीमत एक मार्च से लेकर आने वाले 31 अगस्त तक लागू रहेगी। पुन: इन कीमतों को निर्धारित किया जाएगा।
दूध के बढ़ते दामों से हिला आम आदमी का बजट
बता दें कि मुंबई में सितंबर 2022 के बाद दूध की कीमतों में यह दूसरी बड़ी बढ़ोतरी है। इससे पहले भैंस के दूध के दाम 75 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 80 रुपए प्रति लीटर कर दिए गए थे। दूध की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने लोगों का बजट हिला दिया है। दूध महंगा होने से दूध से बनी चीजें भी महंगी हो जाएंगी। एमएमपीए के अध्यक्ष ने बताया कि, यह निर्णय MMPA की आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति के साथ लिया गया है। भैंस का चारा, दाना, भूसी और खली आदि में 15 से 20 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते मजबूरा में दूध की कीमत बढ़ाने का यह फैसला लिया गया है।
Also Read: Uzbekistan Cough Syrup Deaths Case: नोएडा में दवा कंपनी के 3 अधिकारी गिरफ्तार, मालिक फरार