इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने एक गेमिंग कंपनी के साथ बड़ी डील की है। नजारा टेक्नोलॉजीज ने अमेरिका की वाइल्डवर्क्स (WildWorks) को पूरी तरह अधिग्रहण यानी खरीद लिया है। यह सौदा दोनों कंपनियों के बीच 1.4 करोड़ डॉलर (लगभग 82 करोड़ रुपये) में हुआ है,जोकि पूरी तरह कैश में था। नजारा टेक्नोलॉजीज ने इस अधिग्रहण की जानकारी स्‍टॉक एक्‍सचेंज को दे दी है। वाइल्डवर्क्स एक लाभकारी वेंचर है और इसकका रेवेन्यू करीब 90 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।

गेमिंग लर्निंग वर्टिकल को शाक्तिशाली बनाना

इस अधिग्रहण के पूरा होने पर नजारा टेक्नोलॉजीज के फाउंडर नीतीश मित्तरसेन ने कहा कि कंपनी ने अपने गेमिंग लर्निंग वर्टिकल को शाक्तिशाली बनाने के लिए वाइल्डवर्क्स का अधिग्रहण किया है. यह पहले से ही 2 से 7 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ‘लर्निंग’ प्‍लेटफॉर्म किडोपिया (Kiddopia) का संचालन कर रही है। मित्तरसेन ने कहा कि 1.4 करोड़ डॉलर में वाइल्डवर्क्स को खरीदा है और अब हम उनके संचालन को बढ़ाने में मदद करेंगे।

WildWorks की 30 लोगों की टीम जारी रखेगी स्वतंत्र काम

मित्‍तरसेन ने कहा कि वाइल्डवर्क्स के पास 30 लोगों की एक टीम है जो स्वतंत्र रूप से काम जारी रखेगी। आज से तीन साल पहले नजारा ने किडोपिया का अधिग्रहण किया था। जब हमने किडोपिया को खरीदा था, तब उसका रेवेन्‍यू करीब 30 करोड़ रुपये था। इन तीन सालों में आज उसका रेवेन्यू 200 करोड़ रुपये का कर दिया है। ऐसी की कुछ योजना हमारी वाइल्डवर्क्स को लेकर भी है।

WildWorks के पास 15 करोड़ से अधिक हैं यूजर्स

आपको बता दें कि वाइल्डवर्क्स की स्‍थापना साल 2003 में हुई थी। कंपनी का मुख्‍यायल अमेरिका यूटा में है। कंपनी 8-12 साल के बच्‍चों के लिए यूएस केंद्रति एक सबसे सफल गेम स्‍टूडियो है। एनिमल जैम अपनी कैटगेगरी में नंबर 1 कंपनी का ग्रॉसिंग ऐप्‍स है। इतना ही नहीं कंपनी के पास मोबाल ऐप्‍स पर 15 करोड़ से ज्‍यादा यूजर्स हैं।

ये भी पढ़ें : पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, आज आपके शहर में मिलेगा इस भाव पर तेल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube