इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने एक गेमिंग कंपनी के साथ बड़ी डील की है। नजारा टेक्नोलॉजीज ने अमेरिका की वाइल्डवर्क्स (WildWorks) को पूरी तरह अधिग्रहण यानी खरीद लिया है। यह सौदा दोनों कंपनियों के बीच 1.4 करोड़ डॉलर (लगभग 82 करोड़ रुपये) में हुआ है,जोकि पूरी तरह कैश में था। नजारा टेक्नोलॉजीज ने इस अधिग्रहण की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है। वाइल्डवर्क्स एक लाभकारी वेंचर है और इसकका रेवेन्यू करीब 90 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।
इस अधिग्रहण के पूरा होने पर नजारा टेक्नोलॉजीज के फाउंडर नीतीश मित्तरसेन ने कहा कि कंपनी ने अपने गेमिंग लर्निंग वर्टिकल को शाक्तिशाली बनाने के लिए वाइल्डवर्क्स का अधिग्रहण किया है. यह पहले से ही 2 से 7 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ‘लर्निंग’ प्लेटफॉर्म किडोपिया (Kiddopia) का संचालन कर रही है। मित्तरसेन ने कहा कि 1.4 करोड़ डॉलर में वाइल्डवर्क्स को खरीदा है और अब हम उनके संचालन को बढ़ाने में मदद करेंगे।
मित्तरसेन ने कहा कि वाइल्डवर्क्स के पास 30 लोगों की एक टीम है जो स्वतंत्र रूप से काम जारी रखेगी। आज से तीन साल पहले नजारा ने किडोपिया का अधिग्रहण किया था। जब हमने किडोपिया को खरीदा था, तब उसका रेवेन्यू करीब 30 करोड़ रुपये था। इन तीन सालों में आज उसका रेवेन्यू 200 करोड़ रुपये का कर दिया है। ऐसी की कुछ योजना हमारी वाइल्डवर्क्स को लेकर भी है।
आपको बता दें कि वाइल्डवर्क्स की स्थापना साल 2003 में हुई थी। कंपनी का मुख्यायल अमेरिका यूटा में है। कंपनी 8-12 साल के बच्चों के लिए यूएस केंद्रति एक सबसे सफल गेम स्टूडियो है। एनिमल जैम अपनी कैटगेगरी में नंबर 1 कंपनी का ग्रॉसिंग ऐप्स है। इतना ही नहीं कंपनी के पास मोबाल ऐप्स पर 15 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।
ये भी पढ़ें : पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, आज आपके शहर में मिलेगा इस भाव पर तेल
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…