इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने एक गेमिंग कंपनी के साथ बड़ी डील की है। नजारा टेक्नोलॉजीज ने अमेरिका की वाइल्डवर्क्स (WildWorks) को पूरी तरह अधिग्रहण यानी खरीद लिया है। यह सौदा दोनों कंपनियों के बीच 1.4 करोड़ डॉलर (लगभग 82 करोड़ रुपये) में हुआ है,जोकि पूरी तरह कैश में था। नजारा टेक्नोलॉजीज ने इस अधिग्रहण की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है। वाइल्डवर्क्स एक लाभकारी वेंचर है और इसकका रेवेन्यू करीब 90 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है।
इस अधिग्रहण के पूरा होने पर नजारा टेक्नोलॉजीज के फाउंडर नीतीश मित्तरसेन ने कहा कि कंपनी ने अपने गेमिंग लर्निंग वर्टिकल को शाक्तिशाली बनाने के लिए वाइल्डवर्क्स का अधिग्रहण किया है. यह पहले से ही 2 से 7 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ‘लर्निंग’ प्लेटफॉर्म किडोपिया (Kiddopia) का संचालन कर रही है। मित्तरसेन ने कहा कि 1.4 करोड़ डॉलर में वाइल्डवर्क्स को खरीदा है और अब हम उनके संचालन को बढ़ाने में मदद करेंगे।
मित्तरसेन ने कहा कि वाइल्डवर्क्स के पास 30 लोगों की एक टीम है जो स्वतंत्र रूप से काम जारी रखेगी। आज से तीन साल पहले नजारा ने किडोपिया का अधिग्रहण किया था। जब हमने किडोपिया को खरीदा था, तब उसका रेवेन्यू करीब 30 करोड़ रुपये था। इन तीन सालों में आज उसका रेवेन्यू 200 करोड़ रुपये का कर दिया है। ऐसी की कुछ योजना हमारी वाइल्डवर्क्स को लेकर भी है।
आपको बता दें कि वाइल्डवर्क्स की स्थापना साल 2003 में हुई थी। कंपनी का मुख्यायल अमेरिका यूटा में है। कंपनी 8-12 साल के बच्चों के लिए यूएस केंद्रति एक सबसे सफल गेम स्टूडियो है। एनिमल जैम अपनी कैटगेगरी में नंबर 1 कंपनी का ग्रॉसिंग ऐप्स है। इतना ही नहीं कंपनी के पास मोबाल ऐप्स पर 15 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।
ये भी पढ़ें : पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, आज आपके शहर में मिलेगा इस भाव पर तेल
India News (इंडिया न्यूज़), UP Weather: देशभर में सर्दी मौसम ने दस्तक दे दी है।…
Viral Video: हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
Sarfaraz Khan Injury: भारतीय टीम के लिए कीवियों के खिलाफ पिछला टेस्ट सीरीज अच्छा नहीं…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Weather: देशभर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। राजस्थान…
Kartik Purnima 2024: जिस तरह कार्तिक अमावस्या को देशभर में दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम…
Pervez Musharraf land in India: भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1999 में हुए कारगिल…