इंडिया न्यूज, Business News (Nepal Exports Cement to India): भारत में पहली बार नेपाली सीमेंट का आयात हुआ है। पड़ोसी देश नेपाल से सीमेंट के 3 हजार बोरियों की पहली खेप उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे एक चेक पोस्ट के जरिए भारत में आ चुकी है। नेपाल के नवलपरासी जिले में स्थित पल्पा सीमेंट इंडस्ट्रीज ने इतिहास में पहली बार सुनौली सीमा से सीमेंट की पहली खेप भारत भेजी है।

दरअसल, सरकार ने बजट में सीमेंट निर्यात के लिए 8 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का फैसला किया है जिसके बाद नेपाल के उद्योगपति भारत को सीमेंट निर्यात करने को लेकर उत्साहित हैं।

पल्पा सीमेंट के जनसंपर्क कार्यालय जीवन निरुआला के मुताबिक शुक्रवार को हमने भारत को लगभग तीन हजार बोरी सीमेंट का निर्यात किया। अब हम इसे दैनिक आधार पर मांग के अनुसार निर्यात करेंगे। सीमेंट कारोबारियों ने इस पहल का स्वागत किया है।

तानसेन ब्रांड नाम से आया सीमेंट

पल्पा सीमेंट इंडस्ट्रीज तानसेन के ब्रांड नाम से सीमेंट का उत्पादन करती है। पल्पा इंडस्ट्रीज के पब्लिक रिलेशन प्रबंधक, जीवन निरौला के मुताबिक नवलपरासी प्लांट में प्रतिदिन 1,800 टन क्लिंकर और 3,000 टन सीमेंट का उत्पादन करने की क्षमता है।

भारत में जिस पल्पा इंडस्ट्रीज ने पहली बार सीमेंट भेजा है, उसके पीआर मैनेजर जीवन निरौला के अनुसार नवलपरासी संयंत्र में हर दिन 1800 टन क्लिंकर और 3 हजार टन सीमेंट का उत्पादन करने की क्षमता है। पल्पा ने गुणवत्ता मानकों की जांच सहित सभी सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद भारत को सीमेंट भेजा है। पहली बार भारत में सीमेंट पहुंचने से नेपाल की अन्य 5 सीमेंट कंपनियों को भी प्रोत्साहन मिला है।

150 अरब नेपाली मुद्रा के सीमेंट निर्यात की क्षमता

नेपाल के सीमेंट उद्योग को विशाल क्षमता के बावजूद बाजार की कमी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन पल्पा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक शेखर अग्रवाल के मुताबिक भारत को निर्यात के बाद अब नेपाली सीमेंट अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।

नेपाल सीमेंट प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अनुसार, इस हिमालयी राष्ट्र में 150 अरब नेपाली मुद्रा के सीमेंट निर्यात की क्षमता है। नवलपरासी चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष केशव भंडारी ने कहा कि सरकारी सब्सिडी के साथ भारत को सीमेंट का निर्यात देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल में 50 से अधिक सीमेंट कंपनियां काम करती हैं। नेपाली कंपनियों की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 22 मिलियन टन है।

ये भी पढ़ें : मारुति एस-प्रेसो के 6 वेरिएंट का उत्पादन बंद, जानिए अब कितनी होगी कीमत

ये भी पढ़े : जनता पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, जानिए अब कितना हो गया दाम

ये भी पढ़ें : iQoo Z6 SE जल्द लेगा भारत में एंट्री, कंपनी की वेबसाइट पर आई खूबसूरत तस्वीरें

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube