India News (इंडिया न्यूज़), Petrol-Diesel Price, नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने आज रविवार, 7 मई के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समेत देश के बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम वैसे के वैसे ही बने हुए हैं। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब एक साल पहले मई में बदलाव हुआ था।

यहां बिक रहा सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल

बता दें कि राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले और गंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल मिल रहा है। हनुमानगढ़ जिले में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.39 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं गंगानगर में पेट्रोल प्रति लीटर 113.48 रुपये और डीजल 98.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  1. दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  2. मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  3. कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  4. चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24  रुपये प्रति लीटर
  5. नोएडा – पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
  6. गुरुग्राम – पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05  रुपये प्रति लीटर
  7. रांची – पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 94.65  रुपये प्रति लीटर
  8. पटना – पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.02  रुपये प्रति लीटर
  9. जयपुर – पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
  10. लखनऊ – पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76  रुपये प्रति लीटर

Also Read: बजरंग दल को बैन करने का वादा कांग्रेस के लिए बना मुसीबत, संगठन ने खड़गे को भेजा 100 करोड़.