इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (New Rules from 1st September): आज 1 सितंबर से नया महीना शुरू होने के साथ ही कुछ नियमों में बदलाव हुआ है जिनका आपकी लाइफ और आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। गैस सिलेंडर, पीएनबी केवाईसी, नेशनल पेंशन स्कीम, इंश्योरेंस और टोल टैक्स को लेकर कई तरह के बदलाव होंगे।
सरकारी तेल कंपनियों ने आज कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की है। इसी के तहत इंडियन आॅयल का 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये तक कम हो गई है। ताजा कीमतें आज 1 सितंबर से लागू हो गई हैं।
दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये कम में मिलेगा। कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिलेगी। वहीं 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आज से कई जगह टोल टैक्स भी बढ़ गए हैं। यमुना एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली आने जाने वालों को पहले से ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। कार, जीप, वैन और अन्य हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स के रेट में 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 किलोमीटर कर दिया गया है।
1 सितंबर से नेशनल पेंशन स्कीम के नियमों में भी बदलाव हुए हैं। अब से एनपीएस अकाउंट खुलवाने पर प्वाइंट आॅफ प्रजेंस को कमीशन दिया जाएगा। 1 तारीख से इन लोगों को 10 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक का कमीशन दिया जाएगा। यही PoP के जरिए एनपीएस में लोगों को रजिस्ट्रेशन और अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों से काफी समय से केवाइ्रसी अपडेट करने को कह रहा था। अपना केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त थी जोकि निकल गई है। बैंक ने साफ कहा है कि यदि आपने अभी तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है तो आगे आपको लेनदेन में दिक्कत हो सकती है।
IRDAI ने जनरल इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव किए हैं। 1 सितम्बर से इंश्योरेंस एजेंट को 30 से 35 फीसदी की बजाय 20 फीसदी ही कमिशन मिलेगा। इससे एजेंटों को झटका लगा है। हालांकि लोगों की प्रीमियम की राशि में कमी आएगी, जोकि राहत की बात है।
यदि आप आप घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्चने होंगे। सरकार ने गाजियाबाद में सर्किल रेट की कीमतों में बढ़ोतरी की है। जानकारी के मुताबिक सर्किल रेट की कीमतों में 2 से 4 फीसदी तक का इजाफा करने का फैसला लिया गया है। प्रॉपर्टी के बढ़े हुए सर्किल रेट्स 1 सितंबर 2022 से लागू हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें : कमर्शियल गैस सिलेंडर 100 रुपए तक सस्ता, घरेलू पर कोई राहत नहीं
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…