WiFi Service in Flight: अगर आप भी अक्सर फ्लाइट में सफर करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जी हां, अब आप आसमान में उड़ान भरने के दौरान फिल्म और वेब सीरीज देखने का लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि एयरलाइन कंपनी एयर एशिया (Air Asia) ने क्लाउड टेक्नोलॉजी कंपनी शुगर बॉक्स के साथ साझेदारी में उड़ान के दौरान अपने सभी विमानों के भीतर वाईफाई सुविधा उपलब्ध करवाना शुरू किया है। कंपनी की तरफ से एक संयुक्त बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।
आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से बताया गया कि इससे एयर एशिया इंडिया (Air Asia) के जरिये यात्रा करने वाले लोगों को विमान में पहले से लगी प्रणाली के जरिये ओटीटी ऐप से बफरमुक्त सामग्री के साथ ही वेब सीरीज के एपिसोड, शॉर्ट फिल्में और 1,000 से अधिक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्में देखने को मिलेंगी। शुगर बॉक्स के को-फाउंडर रोहित परांजपे ने बताया, “कई सुविधाओं वाले ‘एयरफ्लिक्स’ को शुरू करने के लिए एयर एशिया इंडिया के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है।”
इसके साथ उन्होंने बताया कि ‘एयरफ्लिक्स’ का लाभ स्थानीय वाईफाई के जरिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सभी यात्रियों को मिलेगा। वहीं, एयर एशिया इंडिया के मार्केटिंग ऑफिसर सिद्धार्थ बुतालिया ने कहा, “अत्यंत प्रतिस्पर्धी बाजार में इस मंच का लाभ उठाते हुए उड़ान का विशिष्ट अनुभव देने के लिए हम काफी उत्सुक हैं।”
जानकारी के अनुसार, ‘Airflix’ शुगरबॉक्स द्वारा तैयार किया गया पेटेंटेड क्लाउड फ्रैगमेंट टेक्नोलॉजी से लैस है। ये फ्लाइट में सफर के दौरान हवाई यात्रियों को इंटरनेट की कनेक्टिविटी के बिना भी इंटरनेट जैसा डिजिटल एक्सेस देता है। Airflix एयर एशिया इंडिया के इन-फ्लाइट असिस्टेंट प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेटेड है। ये इसके साथ ही चलता है। आप फ्लाइट में पर्सनल डिवाइस का यूज करते हुए मेन्यू ब्राउज कर सकते हैं। इससे आपका हवाई सफर और भी ज्यादा मज़ेदार होने वाला है।
Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ…
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…