India News (इंडिया न्यूज), Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने सोमवार (10 मार्च, 2025) को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले कई महीनों से इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत पिछले साल मार्च में सस्ती की गई थी, लेकिन उसके बाद से अब तक तेल कंपनियों की तरफ से एक बार भी कोई राहत नहीं दी गई है। इतना ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक समान हैं।
दिल्ली समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
- शहर पेट्रोल डीजल
- दिल्ली 94.72 87.62
- मुंबई 103.44 89.97
- कोलकाता 103.94 90.76
- चेन्नई 100.85 92.44
- बेंगलुरु 102.86 88.94
- लखनऊ 94.65 87.76
- नोएडा 94.87 88.01
- गुरुग्राम 95.19 88.05
- चंपाडीगढ़ 94.24 82.40
- पटना 105.18 92.04
आखिरी बार कब हुआ था बदलाव?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी करती हैं। हालांकि, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार संशोधन मार्च 2024 में किया गया था। इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन तब से कोई राहत नहीं मिली है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी करती हैं। आप घर बैठे भी तेल की कीमत चेक कर सकते हैं।
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में आज होगी जमकर बारिश; प्रदेश में ठंड के आसार
घर बैठे ऐसे करें चेक
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेल कंपनियों ने आखिरी बार मार्च 2024 में संशोधन किया था। इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन तब से कोई राहत नहीं दी गई है। आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसानी से पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एसएमएस भेजना होगा। अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजें और अगर आप BPCL के ग्राहक हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजें।
इधर दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, उधर Pakistan में मची तबाही, मंजर देख कांप गए लोग