इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में अब सरकार डिजिटल माध्यम से कारोबार (Digital Commerce) के लिए पायलट आधार पर खुला नेटवर्क शुरू करेगा। शुरूआती दौर में यह पहल देश के 5 शहरों में शुरू की जाएगी। यह जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) के वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।
डिजिटली खुला नेटवर्क का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क के जरिये वस्तुओं और सेवाओं के अदान-प्रदान के सभी पहलुओं के लिये खुले मंच को बढ़ावा देना है। डिजिटल वाणिज्य के लिये खुला नेटवर्क (ओएनडीसी) सरकार की पहल है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि इसे 5 शहरों दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, भोपाल, शिलॉन्ग और कोयम्बटूर में शुरू किया जाएगा। कई स्थापित कंपनियां पहले से ही ओएनडीसी के साथ एकीकृत हैं। सरकार ने नौ सदस्यीय सलाहकार परिषद का गठन किया है।
इसमें इन्फोसिस के नंदन नीलेकणि और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर एस शर्मा शामिल हैं। समिति के गठन का उद्देश्य ओएनडीसी की स्वीकार्यता और उसे तेजी से बढ़ावा देने के उपायों का पता लगाना है।
यह भी पढ़ें : LIC में अब आप भी हिस्सेदार, 17 मई से शेयरों की लिस्टिंग
यह भी पढ़ें :- 19 हजार की अलमारी से निकले एक करोड़
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube