India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan budget for FY 2023-2024, इस्लामाबाद: आर्थीक संकट से बदहाल पाकिस्तान ने शुक्रवार 2023-24 के लिए 14.4 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इस बजट में रक्षा क्षेत्र पर मुख्य रूप से ध्यान दिया गया है। बता दें अगले वित्त वर्ष के बजट में रक्षा क्षेत्र पर खर्च को 15.5 प्रतिशत बढ़ाकर 1.8 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तान का विदेशी भंडार लगातार घट रहा है ऐसे में इससे होने वाली संभावित भुगतान चूक को रोकने की कोशिश की जी रही है।
बता दें पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली बजट पेश करने के दौरान ये कहा कि आगामी वित्त वर्ष में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है। डार ने कहा, “इस बजट को ‘चुनावी बजट’ के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। इसे एक ‘जिम्मेदार बजट’ के तौर पर देखा जाना चाहिए।”
बता दें पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल के बीच इसी वर्ष चुनाव होने हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए बजट में 1,804 अरब रुपये का प्रस्ताव रखा गया है जो पिछले साल के 1,523 अरब रुपये के प्रस्ताव से 15.5 प्रतिशत अधिक है। रक्षा व्यय पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 1.7 प्रतिशत है।
बता दें पेश किेए गए बजट में सरकार द्वारा लिए गए कर्ज का भुगतान करने के लिए सबसे अधिक रूपए आवंटन किए गए हैं। मिले जानकारी के अनुसार सरकार ने कर्ज भुगतान के लिए 7,303 अरब रुपये का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति 21 फीसदी रखी गई है जबकि बजट का घाटा जीडीपी का लगभग 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र के धुले में तोड़ा गया टीपू सुल्तान के नाम पर बन रहा चबूतरा, हिंदुत्ववादी संगठनों ने उठाई थी…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), New Year 2025: नए साल का इंतजार अब बहुत जल्द ही…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह का 92…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…