इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Parle-G Biscuit): हम सबका पसंदीदा बिस्किट पारले-जी अब सस्ता होने वाला है। कंपनी न केवल अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती करेगी बल्कि आने वाले दिनों में बिस्किट के पैकेट का वजन भी बढ़ा सकती है। इस बारे में कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में एग्रीकल्चर कमोडिटीज की कीमतों में कमी आई है। अगर यह कमी बरकरार रहती है तो आने वाले दिनों में बिस्किट सस्ता हो सकता है। साथ ही उसी कीमत पर बिस्किट के पैकट के साइज को बढ़ाया जा सकता है।
2 साल में कई बार बढ़ी कीमतें
पारले प्रोडक्ट्स के सीनियर कैटगरी हेड मयंक शाह ने कहा कि पिछले दो साल में कई बार कीमतों में इजाफा हुआ। लेकिन हाल के दिनों में एग्री कमोडिटीज की कीमतों में नरमी देखी गई है। इससे रोजाना इस्तेमाल होने वाली पैकज्ड वस्तुओं की कीमतों में कमी का दौर शुरू हो सकता है। यह कंपनी पारले-जी के अलावा क्रैकजैक, मोनाको, हाइड एंड सीक, मेलोडी और मैंगो बाइट जैसे प्रोडक्ट्स भी बनाती है।
कोविड के कारण सप्लाई चेन हुई प्रभावित
कोविड के कारण सप्लाई चेन प्रभावित हुई थी। कंटेनर की कमी के कारण कच्चे तेल और अन्य वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि हुई थी। रूस-यूक्रेन संकट के कारण गेहूं और सूरजमुखी के तेल की कीमतों में भी इजाफा हुआ था। इस तरह की तमाम वजहों की चलते पारले प्रोडक्ट्स जैसी कंपनियों का उत्पादन लागत 35 फीसदी तक बढ़ गया था।
इतनी कम होगी बिस्किट की कीमत
शाह ने कहा कि एग्री कमोडिटीज की कीमत इस साल की शुरूआत में चरम पर पहुंच गई थी। लेकिन अब उनमें गिरावट आ रही है। गेहूं की कीमतों में गिरावट आ रही है। साथ ही पाम तेल की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है और कच्चे तेल की कीमत भी कम हुई है। उन्होंने कहा कि यदि एग्री कमोडिटीज की कीमतों में गिरावट जारी रही, तो बिस्किट की कीमतों में 10 से 20 प्रतिशत की कटौती मुमकिन है। यदि कीमतें कम नहीं होती तो उसी कीमत पर बिस्किट के पैकट के साइज को बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरे कच्चे तेल के भाव, जानिए देश मे कितने हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
ये भी पढ़ें : डंपिंग रोकने की कवायद, आयातित माल के दौरान मूल नियमों में टकराव की स्थिति में एफटीए प्रावधान होगा लागू
ये भी पढ़ें : 4 दिन बैंकों में कामकाज बंद, जानिए आने वाले दिन भी कब बंद रहेंगे बैंक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube