इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Paytm): खराब समय और परफार्मेंस से जूझ रही पेटीएम के अच्छे दिन आने वाले हैं। अगले साल तक कंपनी मुनाफे में भी आ जाएगी। यह कहना है पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा का। उन्होंने कहा है कि कंपनी अपने कारोबार में मोमेंटम हासिल कर रही है। वर्ष 2023 में कंपनी अपने परिचालन से मुनाफा कमाने लगेगी।

दरअसल, कंपनी के फाउंडर ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद हाल ही में पहली बार वार्षिक रिपोर्ट पेश की है। इस दौरान कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि हम इस समय अपनी ऐप पर फोकस कर रहे हैं। हम कई ऐसे आॅफर लेकर आए हैं जो लोगों को पसंद आ रहे हैं। हम इसपर फास्टैग और बाय नाव पे लेटर जैसी सुविधाएं भी दे रहे हैं।

एबिटा लॉस लगातार कम हो रहा

कंपनी के शेयरधारकों को भेजी चिट्ठी में विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि शर्मा ने शेयरधारको को लिखा है कि कंपनी का एबिटा लॉस लगातार कम हो रहा है। पिछले एक साल में हमारी टीम के बेहतरीन काम की बदौलत कंपनी का राजस्व सुधरा है। अपने भुगतान और क्रेडिट बिजनेस में निवेश करने में सक्षम हैं। शर्मा ने शेयरधारकों को भरोसा दिया है कि साल 2023 के सितंबर महीने में खत्म हो रहे क्वार्टर तक कंपनी आॅपरेटिंग मुनाफा कमाने लगेगी।

पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कहा है कि मर्चेंट पार्टनर अब डिजिटल भुगतान के मूल्य को आसानी और तेजी से समझने लगे हैं अब वे उस तकनीक के लिए भुगतान करने के लिए तैयार हैं जो डिजिटल भुगतान को आसान और विश्वसनीय बनाती है।

विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ी

गौरतलब है कि जून तिमाही में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में विदेशी निवेशकों को एंट्री भी होने लगी है। लेटेस्ट शेयरधारिता के आंकड़ों के मुताबिक FII ने जून तिमाही में पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.47 प्रतिशत कर दी। यह पहले 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 4.42 प्रतिशत थी।

दूसरी ओर म्यूचुअल फंड ने भी अपनी हिस्सेदारी 1.05 प्रतिशत से बढ़ाकर 1.14 प्रतिशत कर दी। पिछले साल नवंबर में लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में 60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें : क्या अमेरिका में आ गई मंदी, लगातार दूसरी तिमाही में नेगिटिव रही जीडीपी ग्रोथ

ये भी पढ़े : सोने चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए वैश्विक बाजार में क्या चल रहा भाव

ये भी पढ़े : रोशनी नाडर मल्होत्रा फिर से भारत की सबसे अमीर महिला बनी, जानिए कितनी है संपत्ति

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube