India News (इंडिया न्यूज़), PC Jewellers, दिल्ली: प्रीमियम ज्‍वैलरी ब्रांड पीसी ज्‍वैलर्स (PC Jewellers) की चमक अचानक काली होने लगी। कंपनी पर संकट के काले बादल मंडराने लगे है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई लोन डिफॉल्‍ट मामले में कंपनी को कोर्ट में लेकर गई है। एसबीआई ने कहा कि कंपनी की तरफ से उसका एक हजार करोड़ का लोन नहीं चुकाया जो अब NPA हो चुका है। अगले महीने मामले की सुनवाई होगी।

  • कई बैंको ने लिया कर्ज
  • खुद दी जानकारी
  • कोर्ट में गया मामला

देशभर में ज्‍वैलरी स्‍टोर चलाने वाली कंपनी पीसी ज्‍वैलर्स ने अकेले एसबीआई से नहीं कई बैकों से कर्ज लिया है। लेकिन कंपनी की तरफ से दो साल से भी ज्यादा समय से कर्ज नहीं चुकाया। लोन अकाउंट डिफॉल्‍ट होने की वजह से एसबीआई ने अब PC Jewellers को राष्‍ट्रीय कंपनी विधि न्‍यायाधिकरण (NCLT) में घसीटा है। बैंक ने कंपनी को दिवालिया घोषित करने और कर्ज की वसूली को लेकर अपील दायर की है।

2021 में ही NPA हुआ

जानकारी के अनुसार, कंपनी का खात जून 2021 में ही नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) घोषित किया जा चुका है। इसके बाद भी कंपनी ने लोन या उसका ब्याज नहीं चुकाया। एसबीआई ने कहा कि अगर उसकी अपील स्वीकार कर ली जाती है तो वह कंपनी के एसेट बेचकर बैंको का कर्ज वसूल करेगा।

14 बैंको से कर्ज लिया

पीसी ज्वैलर्स ने अब तक 14 बैकों से कर्ज उठाया है। इसमें इसमें एसबीआई, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक और पीएनबी जैसे कई बड़े बैंक शामिल हैं। इसमें एसबीआई से 1,060 करोड़, यूनियन बैंक से 530 करोड, पीएनबी से 478 करोड़ रुपये और इंडियन बैंक से 226 करोड़ रुपये का लोन लिया गया है।

तीन हजार करोड़ का लोन

पीसी ज्‍वैलर्स ने पिछले साल एक्‍सचेंज को जानकारी देकर बताया कि उसने कई बैंकों और वित्‍तीय संस्‍थानों का 3,466.28 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का लोन डिफॉल्‍ट किया है। 30 सितंबर, 2022 तक पीसी ज्‍वैलर्स के ऊपर 3,466.28 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। इस लोन पर 295.31 करोड़ रुपये का ब्‍याज भी बकाया बताया गया था। पिछले वित्‍तवर्ष की दूसरी तिमाही में पीसी ज्वैलर्स को 85.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ भी हुआ है।

यह भी पढ़े-