इंडिया न्यूज़, Business News (Petrol And Diesel Price) : कच्चे तेल यानी ब्रेंट क्रूड की कीमतों में पिछले कई दिनों से नरमी जारी है। आज वैश्विक बाजार में इसका 93 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि उसके बाद भी घरेलू तेल विपणन कंपनियां देश मे पेट्रोल डीजल के स्थिर भाव में कमी नहीं कर रही हैं। देशवासियों को ऐसी आशा थी कि ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल के भाव में कमी आने से पेट्रोल डीजल के रेट में और राहत मिलेगी, लेकिन अभी ऐसा होता दिख नहीं रहा है। लोगों को अभी इसी भाव पर पेट्रोल डीजल खरीदना पड़ेगा। इस बीच देश की सार्वजनिक तेल कंपनियों ने 13 सितंबर को पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट जारी कर दिये हैं। इन कंपनियों ने मंगलवार को वाहन ईंधन के भाव स्टेबल किए हुए हैं।
गत करीब तीन महीने से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल के रेट स्टेबल हैं। वहीं, देश में सबसे सस्ता वाहन ईंधन पोर्टब्लेयर में लोगों को मिल रहा है। यहां पेट्रोल 84.10 रुपये लीटर मिल रहा है तो वहीं, डीजल 79.74 रुपये लीटर पर है,जबकि सबसे महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल डीजल के भाव में आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यहां पेट्रोल 96.72 लीटर प्रतिलीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है। इसी तरह देश तीन अन्य प्रमुख महानगरों का भी हाल रहा है। मुंबई में भी वाहन ईँधन के भाव में स्थिर हैं। यहां यहां पेट्रोल 106.35 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 94.28 रुपये प्रतिलीटर पर मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है, जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये पर बना हुआ है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 21 मई, 22 को पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम किये जाने के बाद से इसके दाम में कमी आई थी। इस दौरान सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी,जिसके बाद से देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था।
शहर>>पेट्रोल का भाव>>डीजल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों है तो आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आप HPCL के ग्राहक हैं तो आपको अपने फोन से HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर तो वहीं, BPCL के ग्राहकों को RSP लिखर 9223112222 नंबर भेजना होगा। उसके कुछ समय बाद फोन पर आपके शहर के लेटेस्ट रेट आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
ये भी पढ़ें : तेल विपणन कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में क्या है रेट
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में इस बार सुंदरता और सुरक्षा का अद्भुत संगम…
Opposition On Amit Shah: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान डॉ. भीम राव अंबेडकर…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: शुरू होने जा रहे संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025…
India News (इंडिया न्यूज)CM Yogi Adityanath: योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी…
Old CEO Dating Young Male: अमेरिका के न्यूयॉर्क में ऐड एजेंसी चलाने वाली 64 वर्षीय…