इंडिया न्यूज़, Business News (Petrol And Diesel Price) : कच्चे तेल यानी ब्रेंट क्रूड की कीमतों में पिछले कई दिनों से नरमी जारी है। आज वैश्विक बाजार में इसका 93 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि उसके बाद भी घरेलू तेल विपणन कंपनियां देश मे पेट्रोल डीजल के स्थिर भाव में कमी नहीं कर रही हैं। देशवासियों को ऐसी आशा थी कि ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल के भाव में कमी आने से पेट्रोल डीजल के रेट में और राहत मिलेगी, लेकिन अभी ऐसा होता दिख नहीं रहा है। लोगों को अभी इसी भाव पर पेट्रोल डीजल खरीदना पड़ेगा। इस बीच देश की सार्वजनिक तेल कंपनियों ने 13 सितंबर को पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट जारी कर दिये हैं। इन कंपनियों ने मंगलवार को वाहन ईंधन के भाव स्टेबल किए हुए हैं।
गत करीब तीन महीने से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल के रेट स्टेबल हैं। वहीं, देश में सबसे सस्ता वाहन ईंधन पोर्टब्लेयर में लोगों को मिल रहा है। यहां पेट्रोल 84.10 रुपये लीटर मिल रहा है तो वहीं, डीजल 79.74 रुपये लीटर पर है,जबकि सबसे महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल डीजल के भाव में आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यहां पेट्रोल 96.72 लीटर प्रतिलीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है। इसी तरह देश तीन अन्य प्रमुख महानगरों का भी हाल रहा है। मुंबई में भी वाहन ईँधन के भाव में स्थिर हैं। यहां यहां पेट्रोल 106.35 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 94.28 रुपये प्रतिलीटर पर मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है, जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये पर बना हुआ है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 21 मई, 22 को पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम किये जाने के बाद से इसके दाम में कमी आई थी। इस दौरान सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी,जिसके बाद से देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था।
शहर>>पेट्रोल का भाव>>डीजल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों है तो आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आप HPCL के ग्राहक हैं तो आपको अपने फोन से HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर तो वहीं, BPCL के ग्राहकों को RSP लिखर 9223112222 नंबर भेजना होगा। उसके कुछ समय बाद फोन पर आपके शहर के लेटेस्ट रेट आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई कमी, 2 साल के निचले स्तर पर पहुंचा
ये भी पढ़ें : तेल विपणन कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में क्या है रेट
ये भी पढ़ें : आफर लेटर लेने के बाद ज्वाइनिंग से किया मना, इस कंपनी के को-फाउंडर को आया गुस्सा
India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Incident: उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल…
Air Purifier: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों और इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर…
Varanasi Ramana Village: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने मामले की जांच के आदेश दिए।
Who is Mojtaba Khamenei: सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा अचानक अपने बेटे मोजतबा को…
कनाडा में विदेशी छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत, जिसमें वर्तमान में लगभग 427,000 भारतीय छात्र…
India News (इंडिया न्यूज), Vishnu Sugar Mills: बिहार के गोपालगंज के हरखुआ स्थित विष्णु चीनी…