इंडिया न्यूज़, Petrol And Diesel Rate : ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में कच्चे तेल के भाव करीब एक डॉलर की और गिरावट आई है, जिसके बाद आज को मिलकर लगातार तीन दिन कच्चा तेल का भाव सस्ता है। वहीं, लोगों को आश है कि तेल कंपनियों वाहन ईंधन के भाव और गिरावट करेंगे,लेकिन अभी उन्हें इसके लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
गुरुवार सुबह की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतें भी जारी कर दी हैं। इन कंपनियों ने आज भी इसके भाव में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले करीब 3 महीने से देश में पेट्रोल डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं। देश में सबसे सस्ता पेट्रोल डीजल पोर्ट ब्लेयर में है, जबकि सबसे महंगा वाहन ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 लीटर प्रतिलीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रतिलीटर है। वहीं, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल डीजल पोर्ट ब्लेयर में है, जबकि सबसे महंगा वाहन ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। इसके अलावा आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी वाहन ईंधन के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां पेट्रोल 106.35 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 94.28 रुपये प्रतिलीटर पर है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है, जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये लीटर है। ऱाजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं, पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 रुपये में है।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
(स्रोत- IOC SMS)
आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों है तो आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आप HPCL के ग्राहक हैं तो आपको अपने फोन से HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर तो वहीं, BPCL के ग्राहकों को RSP लिखर 9223112222 नंबर भेजना होगा। उसके कुछ समय बाद फोन पर आपके शहर के लेटेस्ट रेट आ जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
ये भी पढ़ें : Flipkart Big Billion Days सेल में 47,990 रुपये में बिक रहा है iPhone 13, जानिए ऑफर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इस वायरल…
India News (इंडिया न्यूज),Maharashtra:महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार को…
India News (इंडिया न्यूज), love triangle: बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), Shri Mata Vaishno Devi:जम्मू के कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi BJP Election Committee Announced: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से…