India News (इंडिया न्यूज़), Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की नई प्राइस लिस्ट जारी हुई। एक बार फिर आज हमें डीजल के दाम में कटौती दाखने को मिली। डीजल के दाम में सरकारी तेल कंपनियों में आज के दाम में 8 पैसे की कटौती देखने को मिली। दिल्ली में मंगलवार को 1 लीटर पेट्रोल का भाव आज भी 81.06 रुपए है। वहीं, 1 लीटर डीजल का भाव 8 पैसे की कटौती के साथ 70.63 रुपए हो गया है।
डीजल का दाम हुआ कम
बीते तीन दिनों से डीजल का दाम 30 पैसे प्रति लाटर से अधिक कम हुआ है। डिमंड में आई कमी के कारण कच्चे तेल के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट आई है। इसका सीधा असर घरेलू बाजार में देखने को मिला।
1.02 रु की हुई गिरावट
अगस्त में आई तेजी के बाद पेट्रोल की कीमतों में 1.02 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुई है। जवकि, बीते कुछ दिनों से पेट्रोल के दामों में किसी प्रकार की बढ़ेतरी या कटौती देखने को नहीं मिली। परंतु, डीजल के दाम लगातार कटौती चल रही है। इसके दाम में 2 रुपए से भी अधिक की कटौती देखी गई है।
बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीज़ल के दाम (Petrol-Diesel Price)
पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
दिल्ली – 81.06 रुपए डीज़ल 70.63 रुपए
मुंबई – 87.74 रुपए डीजल 77.04 रुपए
कोलकाता – 82.59 रुपए डीजल 74.15 रुपए
चेन्नई- 84.14 रुपए डीजल 76.10 रुपए
नोएडा – 81.58 रुपए डीजल 71.14 रुपए
लखनऊ – 81.48 रुपए डीजल 71.05 रुपए
पटना – 73.73 रुपए डीजल 76.24 रुपए
चंडीगढ़ – 77.99 रुपए डीजल 70.33 रुपए
ये भी पढ़े-
- Weather Forecast: इस वीकेंड कई राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल! मौसम अपडेट के मुताबिक हल्की ठंड बढ़ने के आसार
- Amla Juice Benefits: सुबह-सुबह खाली पेट पिएं आंवले का…
- Government Jobs : 12वीं पास युवाओं के लिए इन…